अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में शनिवार शाम मोती डूंगरी के पास तेज गति में आ रहे लोडिंग टैंप्पो ने पैदल जा रहे एक युवक और युवती को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आस-पास के लोगों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में घायलों को भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी.
इलाज के दौरान युवक की रविवार सुबह मौत हो गई. युवती का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर टैंप्पो चालक की तलाश शुरू कर दी है.
अरावली विहार थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरता राम ने बताया कि युवक रोहतास और युवती शालू दोनों एक निजी हॉस्पिटल में नर्सिंग का काम करते थे. रोहतास और शालू दोनों अपनी ड्यूटी करके शनिवार शाम मोती डूंगरी स्थित हनुमान जी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे. वापस आते वक्त मोती डूंगरी के पास पीछे से तेज गति में आ रहे टैंप्पो ने दोनों को टक्कर मार दी. जिसमें रोहिताश की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई और युवती शालू गंभीर रूप से घायल है. शालू का राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है.