ETV Bharat / city

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

राजस्थान भाजपा उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रत्येक तहसील में मीट की 50 दुकान खोलने और देर रात तक शराब की बिक्री और गायों के लिए जारी अनुदान को दूसरे मदों में खर्च करने का गहलोत सरकार पर आरोप लगाया.

gyandev ahuja latest news,  gyandev ahuja attack on congress
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 12:39 AM IST

अलवर. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. आहूजा ने इस बार गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अपने आप को गांधीवादी सरकार कहने वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार प्रदेश में मांस और शराब बेचने का काम कर रही है. साथ ही सरकार ने अभी एक प्रस्ताव पास किया है, जिसके तहत प्रत्येक तहसील में 50 मीट की दुकानें खोली जाएंगी.

आहूजा ने कहा सरकार गांधीजी के नाम पर जनता को छल रही है

पढ़ें: बाड़मेरः प्रेम-प्रसंग के कारण शिक्षक के काटे नाक और कान, मामला दर्ज

आहूजा ने कहा कि अशोक गहलोत खुद को अहिंसावादी कहते हैं. वो खुद मांस, मदिरा का सेवन नहीं करते. अपने आप को गांधीवादी कहने वाली यह सरकार प्रत्येक तहसील में 50 मीट की दुकान खोलने जा रही है. इसके अलावा प्रदेश में 8 बजे बाद भी खुलेआम शराब बिक रही है. कई गुना महंगे दामों पर देर रात को शराब बेची जाती है. उन्होंने कहा कि विश्नोई समाज ने जब मीट की दुकान खोलने का जोधपुर में विरोध किया तो मुख्यमंत्री ने विश्नोई समाज के लोगों के इलाके में मीट की दुकान नहीं खोलने की बात कही. कुछ समय बाद जैन समाज ने भी मीट की दुकानों का उनका विरोध किया तो जैन समाज से उन क्षेत्रों की सूची मांगी गई जहां जैन आबादी रहती है. ऐसे में साफ है कि यह सरकार केवल अपनी जेब भरने का काम कर रही है. गांधीवादी सरकार गांधीजी के नाम पर लोगों के साथ छल कर रही है.

गौशालाओं के लिए आवंटित राशि दूसरे मदों में खर्च करने के सरकार के फैसले का भी ज्ञानदेव आहूजा ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि गौशालाओं के नाम पर 18 हजार करोड़ का बजट पास किया गया लेकिन वेलफेयर के नाम पर सारा बजट कोरोना में खर्च कर दिया. गौशाला में गायों को पीने के लिए पानी नहीं है, खाने को चारा नहीं है. ऐसे में साफ है यह सरकार केवल दिखावा करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि गांधीवादी सरकार के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य कोई दूसरा नहीं हो सकता है.

अलवर. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. आहूजा ने इस बार गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अपने आप को गांधीवादी सरकार कहने वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार प्रदेश में मांस और शराब बेचने का काम कर रही है. साथ ही सरकार ने अभी एक प्रस्ताव पास किया है, जिसके तहत प्रत्येक तहसील में 50 मीट की दुकानें खोली जाएंगी.

आहूजा ने कहा सरकार गांधीजी के नाम पर जनता को छल रही है

पढ़ें: बाड़मेरः प्रेम-प्रसंग के कारण शिक्षक के काटे नाक और कान, मामला दर्ज

आहूजा ने कहा कि अशोक गहलोत खुद को अहिंसावादी कहते हैं. वो खुद मांस, मदिरा का सेवन नहीं करते. अपने आप को गांधीवादी कहने वाली यह सरकार प्रत्येक तहसील में 50 मीट की दुकान खोलने जा रही है. इसके अलावा प्रदेश में 8 बजे बाद भी खुलेआम शराब बिक रही है. कई गुना महंगे दामों पर देर रात को शराब बेची जाती है. उन्होंने कहा कि विश्नोई समाज ने जब मीट की दुकान खोलने का जोधपुर में विरोध किया तो मुख्यमंत्री ने विश्नोई समाज के लोगों के इलाके में मीट की दुकान नहीं खोलने की बात कही. कुछ समय बाद जैन समाज ने भी मीट की दुकानों का उनका विरोध किया तो जैन समाज से उन क्षेत्रों की सूची मांगी गई जहां जैन आबादी रहती है. ऐसे में साफ है कि यह सरकार केवल अपनी जेब भरने का काम कर रही है. गांधीवादी सरकार गांधीजी के नाम पर लोगों के साथ छल कर रही है.

गौशालाओं के लिए आवंटित राशि दूसरे मदों में खर्च करने के सरकार के फैसले का भी ज्ञानदेव आहूजा ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि गौशालाओं के नाम पर 18 हजार करोड़ का बजट पास किया गया लेकिन वेलफेयर के नाम पर सारा बजट कोरोना में खर्च कर दिया. गौशाला में गायों को पीने के लिए पानी नहीं है, खाने को चारा नहीं है. ऐसे में साफ है यह सरकार केवल दिखावा करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि गांधीवादी सरकार के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य कोई दूसरा नहीं हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.