ETV Bharat / city

अलवर में 9 नवंबर से गुर्जर समाज करेगा चक्काजाम - गुर्जर समाज का आंदोलन

अलवर में 9 नवंबर से गुर्जर समाज चक्का जाम करेगा. उससे पहले 8 नवंबर तक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मीटिंग कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. उसके बाद एक साथ समाज के लोग विरोध दर्ज कराएंगे.

alwar news, gujjar society protest, traffic jam
अलवर में 9 नवंबर से गुर्जर समाज करेगा चक्का जाम
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 11:58 AM IST

अलवर. जिले में 9 नवंबर से गुर्जर समाज चक्काजाम करेगा. उससे पहले 8 नवंबर तक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मीटिंग करके लोगों को जागरूक किया जाएगा. उसके बाद एक साथ समाज के लोग मिलकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे. भरतपुर, दौसा सहित विभिन्न जगहों पर गुर्जर समाज की तरफ से आरक्षण को लेकर चक्काजाम किया जा रहा है. लगातार सरकार के प्रतिनिधि समाज के लोगों से बातचीत कर रहे हैं. उसके बाद भी गुर्जर समाज का धरना जारी है.

अलवर में 9 नवंबर से गुर्जर समाज करेगा चक्का जाम

ऐसे में अलवर में गुर्जर समाज के नेताओं द्वारा बुधवार को एक बैठक की गई, जिसमें 9 नवंबर से जिले में चक्काजाम करने का फैसला लिया गया है. गुर्जर नेताओं ने कहा कि वह कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मिल कर आए हैं. उन्होंने अपने स्तर पर विरोध जताने की बात कही है. ऐसे में समाज के नेताओं की तरफ से एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें सर्वसम्मति से 9 नवंबर से चक्काजाम करने का फैसला लिया गया है. उससे पहले 8 नवंबर तक जिले की सभी विधानसभाओं में समाज के लोगों से संपर्क करके उन को जागरूक करने का काम किया जाएगा.

गुर्जर समाज के नेताओं ने कहा कि सरकार गुर्जर समाज की परीक्षा ले रही है. उनको उकसाया जा रहा है. सरकार को समाज की बात मान लेनी चाहिए क्योंकि इस समय कोरोना काल चल रहा है और लोग भी प्रदर्शन करना नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर सरकार की मंशा यही है, तो समाज पीछे नहीं हटेगा. मोनिका कि सभी विधानसभाओं में बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा. उसके बाद से लगातार सभी जगहों पर समाज के लोगों से मिलकर उन को जागरूक करने का काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- गुर्जर आंदोलन : आज 5 वें दिन भी पटरियां जाम, रोडवेज ने शुरू की 10 बसें

इसके अलावा अलवर में इंटरनेट सेवा गुरुवार को भी प्रशासन की तरफ से बंद रखने का फैसला लिया गया है. ऐसे में आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नेट सेवा बंद होने से लोगों के कामकाज प्रभावित हो रही है. वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. दरसअल स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चल रही है. इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण ऑनलाइन क्लासेस नहीं चल पा रही है. साथ ही लोगों के जरूरी काम भी रुक रहे हैं.

अलवर. जिले में 9 नवंबर से गुर्जर समाज चक्काजाम करेगा. उससे पहले 8 नवंबर तक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मीटिंग करके लोगों को जागरूक किया जाएगा. उसके बाद एक साथ समाज के लोग मिलकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे. भरतपुर, दौसा सहित विभिन्न जगहों पर गुर्जर समाज की तरफ से आरक्षण को लेकर चक्काजाम किया जा रहा है. लगातार सरकार के प्रतिनिधि समाज के लोगों से बातचीत कर रहे हैं. उसके बाद भी गुर्जर समाज का धरना जारी है.

अलवर में 9 नवंबर से गुर्जर समाज करेगा चक्का जाम

ऐसे में अलवर में गुर्जर समाज के नेताओं द्वारा बुधवार को एक बैठक की गई, जिसमें 9 नवंबर से जिले में चक्काजाम करने का फैसला लिया गया है. गुर्जर नेताओं ने कहा कि वह कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मिल कर आए हैं. उन्होंने अपने स्तर पर विरोध जताने की बात कही है. ऐसे में समाज के नेताओं की तरफ से एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें सर्वसम्मति से 9 नवंबर से चक्काजाम करने का फैसला लिया गया है. उससे पहले 8 नवंबर तक जिले की सभी विधानसभाओं में समाज के लोगों से संपर्क करके उन को जागरूक करने का काम किया जाएगा.

गुर्जर समाज के नेताओं ने कहा कि सरकार गुर्जर समाज की परीक्षा ले रही है. उनको उकसाया जा रहा है. सरकार को समाज की बात मान लेनी चाहिए क्योंकि इस समय कोरोना काल चल रहा है और लोग भी प्रदर्शन करना नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर सरकार की मंशा यही है, तो समाज पीछे नहीं हटेगा. मोनिका कि सभी विधानसभाओं में बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा. उसके बाद से लगातार सभी जगहों पर समाज के लोगों से मिलकर उन को जागरूक करने का काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- गुर्जर आंदोलन : आज 5 वें दिन भी पटरियां जाम, रोडवेज ने शुरू की 10 बसें

इसके अलावा अलवर में इंटरनेट सेवा गुरुवार को भी प्रशासन की तरफ से बंद रखने का फैसला लिया गया है. ऐसे में आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नेट सेवा बंद होने से लोगों के कामकाज प्रभावित हो रही है. वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. दरसअल स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चल रही है. इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण ऑनलाइन क्लासेस नहीं चल पा रही है. साथ ही लोगों के जरूरी काम भी रुक रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.