अलवर. जिले के नारायण विलास नर्सरी की नई बिल्डिंग का रविवार को श्रम मंत्री टीकाराम जूली और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने उद्घाटन किया.
नर्सरी के उद्घाटन के बाद श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि आज के समय में किसानों को परंपरागत खेती के स्थान पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे और बागवानी लगानी चाहिए. जिससे उनकी इनकम में बढ़ोतरी हो सके. नर्सरी में भी देश के विभिन्न हिस्सों से मिलने वाले उन्नत किस्म के फूल और फल के पौधे यहां मिलने लगेंगे. सरकारी नर्सरी में वेराइटी बढ़ाई जानी चाहिए. सरकारी नर्सरी में सरकारी ढर्रे के पेड़ पौधे मिलते है. इसलिए सरकारी ढर्रे को बदलकर अच्छी क्वालिटी के अच्छे पौधे मिलने लगेंगे. जैसे फूल के पौधे फल के पौधे और किसानों को बागवानी के लिए अच्छी क्वालिटी के पेड़ पौधे मिलने चाहिए. जिससे किसान समृद्ध हो और इस नर्सरी को आगे बढ़ाने के लिए मंत्री जी से बात करेंगे.
पढ़ेंः अलवरः राजस्थान का पहला तिल्ली का सफल ऑपरेशन
संयुक्त निदेशक कृषि विभाग देशराज चौधरी ने बताया कि इस नर्सरी में एक मैनेजर बैठेगा और यहां आने वाले किसानों को फायदा मिलेगा. अच्छी क्वालिटी के पेड़-पौधे भी उनको मिलेंगे. साथ ही उद्यान विभाग की परियोजना का लाभ भी किसानों को मिलेगा. इस नर्सरी में 1740 पौधे लगे हुए है. जिसमें आम, नीबू, आंवला आदि पौधे उपलब्ध है.
पढ़ेंः अलवर: छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों की अंतिम सूची हुई जारी
यहां लखनऊ से उन्नत किस्म के ग्राफिक्स पौधे जैसे फलदार पौधों में नींबू, आम, आंवला आदि किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे. राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के लिए फलदार पौधों को शामिल किया गया है. इसमें 40 से लेकर 70% सब्सिडी दी जाती है.