ETV Bharat / city

कठूमर सरकारी अस्पताल गैंगरेप मामले में प्रभारी एपीओ, नर्सिंगकर्मी निलंबित

अलवर के कठूमर स्थित सरकारी अस्पताल में गैंगरेप मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रभारी को एपीओ किया है, वहीं नर्सिंगकर्मी को निलंबित कर दिया है. जबकि 108 एंबुलेंस चालक को हटाने के लिए एनजीओ को पत्र लिखा है.

कठूमर गैंगरेप मामला
author img

By

Published : May 10, 2019, 7:06 PM IST

अलवर. जिले के कठूमर स्थित सरकारी अस्पताल में दलित महिला के साथ गैंगरेप मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रभारी डॉ. लोकेश मीणा को एपीओ कर दिया है. वहीं नर्सिंगकर्मी को निलंबित कर दिया है. जबकि घटना में शामिल 108 एंबुलेंस चालक को हटाने के लिए एनजीओ को पत्र लिखा है.

कठूमर के सरकारी अस्पताल में गैंगरेप मामला, अस्पताल प्रभारी एपीओ, नर्सिंगकर्मी निलंबित

गैंगरेप की घटना की जानकारी मिलते ही सीएमएचओ डॉ. ओपी मीणा शुक्रवार को सुबह 9 बजे कठूमर सीएचसी पहुंचे. और तुरंत मामले की जांच शुरू की. इस दौरान 7 मई को ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मियों के बयान दर्ज किए गए. शुरुआती जांच के बाद नर्सिंगकर्मी गिर्राज प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है. जो अस्पताल में लेबर रूम का इंचार्ज भी था. वहीं 108 एंबुलेंस चालक रामनिवास को हटाने के लिए एनजीओ को पत्र लिखा है.

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी मीणा ने बताया कि अस्पताल प्रभारी डॉ लोकेश मीणा को भी एपीओ किया गया है. उनको अलवर मुख्यालय लगाया गया है, क्योंकि उनकी मॉनिटरिंग में बड़ी लापरवाही सामने आई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा विभागीय जांच में दोषी मिलने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

सीएमएचओ ने कहा कि घटना के बाद जिले के सभी सरकारी अस्पतालों से एंबुलेंस कर्मियों को दिए गए कमरे खाली करवाने के आदेश दिए हैं. तो वहीं एंबुलेंस का संचालन पहले की तरह पुलिस थानों से किया जाएगा. जिससे एंबुलेंस कर्मी अस्पताल में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं कर सके.

अलवर. जिले के कठूमर स्थित सरकारी अस्पताल में दलित महिला के साथ गैंगरेप मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रभारी डॉ. लोकेश मीणा को एपीओ कर दिया है. वहीं नर्सिंगकर्मी को निलंबित कर दिया है. जबकि घटना में शामिल 108 एंबुलेंस चालक को हटाने के लिए एनजीओ को पत्र लिखा है.

कठूमर के सरकारी अस्पताल में गैंगरेप मामला, अस्पताल प्रभारी एपीओ, नर्सिंगकर्मी निलंबित

गैंगरेप की घटना की जानकारी मिलते ही सीएमएचओ डॉ. ओपी मीणा शुक्रवार को सुबह 9 बजे कठूमर सीएचसी पहुंचे. और तुरंत मामले की जांच शुरू की. इस दौरान 7 मई को ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मियों के बयान दर्ज किए गए. शुरुआती जांच के बाद नर्सिंगकर्मी गिर्राज प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है. जो अस्पताल में लेबर रूम का इंचार्ज भी था. वहीं 108 एंबुलेंस चालक रामनिवास को हटाने के लिए एनजीओ को पत्र लिखा है.

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी मीणा ने बताया कि अस्पताल प्रभारी डॉ लोकेश मीणा को भी एपीओ किया गया है. उनको अलवर मुख्यालय लगाया गया है, क्योंकि उनकी मॉनिटरिंग में बड़ी लापरवाही सामने आई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा विभागीय जांच में दोषी मिलने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

सीएमएचओ ने कहा कि घटना के बाद जिले के सभी सरकारी अस्पतालों से एंबुलेंस कर्मियों को दिए गए कमरे खाली करवाने के आदेश दिए हैं. तो वहीं एंबुलेंस का संचालन पहले की तरह पुलिस थानों से किया जाएगा. जिससे एंबुलेंस कर्मी अस्पताल में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं कर सके.

Intro:अलवर के कठूमर में दलित महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग कर्मी को निलंबित कर दिया है। तो वहीं कठूमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ लोकेश मीणा को एपीओ किया गया है। जबकि इस घटना में शामिल 108 एंबुलेंस के चालक को हटाने के लिए एनजीओ को पत्र लिखा है।


Body:कठूमर के सरकारी अस्पताल के लेबर रूम में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ओपी मीणा शुक्रवार सुबह 9 बजे कठूमर सीएचसी में पहुंचे। उन्होंने तुरंत मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

इस दौरान 7 अप्रैल को ड्यूटी पर कार्यरत नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मियों के बयान दर्ज किए गए। उसके बाद शुरुआती जांच में नर्सिंग कर्मी गिर्राज प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। यह अस्पताल में लेबर रूम का इंचार्ज भी था। इसके अलावा 108 के चालक रामनिवास को हटाने के लिए 108 एंबुलेंस चालक एंड जिओ कंपनी को पत्र लिखा गया है।


Conclusion:सीएमएचओ ने कहा कि अस्पताल के प्रभारी डॉ लोकेश मीणा को भी एपीओ किया गया है। उनको अलवर मुख्यालय लगाया गया है क्योंकि उनकी मॉनिटरिंग में बड़ी लापरवाही बरती गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा विभागीय जांच में दोषी मिलने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

अस्पताल से हटेंगी 108 एंबुलेंस
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी मीणा ने कठूमर की घटना के बाद जिले के सभी सरकारी अस्पतालों से एंबुलेंस कर्मियों को दिए गए कमरे खाली करवाने के आदेश दिए हैं। तो वहीं उन्होंने कहा कि एंबुलेंस का संचालन पहले की तरह पुलिस थानों से किया जाएगा। जिससे एंबुलेंस कर्मी अस्पताल में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं कर सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.