अलवर. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान अलवर जिला समिति की ओर से रविवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई है. प्रेस वार्ता में जिला समिति के सदस्यों की जानकारी दी गई है. इसमें संरक्षक मंडल के संत विजय मुनि जी महाराज, प्रकाश दास जी महाराज मौजूद रहे. वहीं विजय डाटा को जिला समिति का अध्यक्ष बनाया गया. इस प्रेस वार्ता के दौरान दादू पीठ के महंत प्रकाश दास जी ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख रुपए का चेक सहयोग के रूप में दिया.
विभाग संघचालक कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि 1528 में बाबर के द्वारा भगवान श्रीराम का मंदिर तुड़वाकर मस्जिद बनाई गई थी और उसके लिए हिंदुओं के द्वारा अब तक 76 लड़ाई लड़ी गई. इस संघर्ष में चार लाख से अधिक राम भक्तों ने बलिदान दिया और अब भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. इस अभियान के तहत धन संग्रह किया जा रहा है. अलवर शहर से भी मंदिर निर्माण के लिए धन राशि एकत्रित की जाएगी.
श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान 14 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा, जिसमें 30 जनवरी तक रसीदों के द्वारा धन संग्रह किया जाएगा. दूसरे चरण में 31 जनवरी से 15 फरवरी तक कार्यकर्ता टोली बनाकर जिले के प्रत्येक गांव ढाणी बस्ती तहसील तथा प्रत्येक घर से धन संग्रह किया जाएगा. दूसरे चरण में धन संग्रह 10 रुपए, 100 रुपए और 1000 रुपए के कूपन के द्वारा किया जाएगा. इस अभियान को सफल संचालन के लिए जिले की समिति का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि यह धन इसलिए पूरे अलवर जिले के घर घर से एकत्रित किया जा रहा है, जिससे अलवर जिले के प्रत्येक घर का सहयोग श्रीराम मंदिर बनाने में हो सके.
यह भी पढ़ें- जालोर बस हादसा : डिस्कॉम की जांच रिपोर्ट में लीपापोती...हादसे के लिए ड्राइवर-कंडक्टर को बताया जिम्मेदार
दादू पीठ राजगढ़ के महंत प्रकाश दास जी महाराज ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, जिसमें अलवर शहर के वासी ज्यादा से ज्यादा योगदान दें, जिससे भव्य मंदिर का निर्माण हो सके और अयोध्या तीर्थ नगरी के रूप में जानी जा सके. उन्होंने कहा कि इस मंदिर निर्माण में दादू पीठ द्वारा भी एक लाख रुपए का चेक सहयोग के रूप में दिया गया है और सभी अलवर वासियों से कहता हूं कि इस भव्य राम मंदिर को बनाने में आप भी योगदान दें.