बहरोड़ (अलवर). स्वतंत्रता सेनानी गिल्लूराम का शनिवार रात को निधन हो गया. स्वतंत्रता सेनानी के अंतिम संस्कार में आए कांग्रेस नेता डॉ. आरसी यादव ने बताया कि मृतक स्वतंत्रता सेनानी सन 1942 में नेहरू ब्रिगेड में भर्ती हुए थे और थाईलैंड में गिरफ्तार किए गए थे. जिसके बाद सन 1946 को कोलकत्ता से रिहा किये गए थे.
गिल्लू राम आजाद हिंद फौज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ भी रहे और उनकी सेना में काम भी किया. भारत सरकार ने उन्हें ताम्रपत्र से सम्मानित किया था. उनके देहांत की सूचना पर गांव में शोक की लहर छा गई. वहीं, उनके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई.
पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव 2019 : मंडावा और खींवसर सीटों पर थमा प्रचार का शोर, सोमवार को मतदान
इस दौरान बहरोड़ एसडीएम सुभाष यादव , डीएसपी अतुल साहू, थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी, कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव और डॉ. आरसी यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.