अलवर. लॉकडाउन के तीसरे दौर में सरकार की तरफ से कुछ सेक्टरों को छूट दी गई है. इसके अलावा शराब, तंबाकू, गुटखा और पान की दुकानों को भी छूट दी गई है. अलवर जिले में 295 शराब की दुकानें हैं, जिनमें 4 मई से 150 दुकानें खुल चुकी है. वहीं, एक ही दिन में करीब 4 करोड़ रुपये की शराब बिकी है.
पहले दिन शराब की दुकानों पर हजारों की संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए पहुंचे. दुकान खोलने से पहले ही लोगों की कतार शराब की दुकानों पर नजर आई. दिन भर मारामारी का सिलसिला चलता रहा. शराब खरीदने में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ी. हालांकि, लोगों की भीड़ बढ़ने पर सभी ठेकों पर आबकारी विभाग और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था.
पढ़ें: भाजपा के दिग्गज नेता का गहलोत सरकार को सुझाव, शराब की कराएं होम डिलीवरी
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि नई ठेका प्रक्रिया के तहत नई दुकानों को आवंटन किया गया है. इसलिए अभी केवल 150 दुकानें खुली है. जल्द ही अन्य दुकानें भी खुल जाएंगी. आबकारी विभाग के 5 शराब के डिपो से सभी ठेकों को शराब दी गई है. जरूरत के हिसाब से दुकान संचालकों ने स्टॉक मंगवाया है. पहले दिन 4 करोड़ रुपये की बिलिंग हुई है. हालांकि अभी आंकलन किया जा रहा है कि किसकी डिमांड ज्यादा रही.
जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक पहले दिन सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य लोगों द्वारा बरती गई लापरवाही को देखते हुए सभी जगह पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा आबकारी विभाग के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.