अलवर. जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 गौतस्करों को बिना नंबर की कैंट्रा गाड़ी और 100 लीटर कच्ची शराब के साथ ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार किया है. एएसआई नरेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार को फोन के जरिए मुखबिर से सूचना मिली थी कि चिड़वाई सिरमौर के बीच बन रहे दिल्ली-मुंबई हाईवे के नजदीक एक टाटा 709 गाड़ी खड़ी है, जिसमें 4-5 लोग बैठे हुए हैं, जो शराब तस्कर या गौ तस्कर हो सकते हैं. इस पर कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल राजेश, चालक नाहर सिंह और पुलिस जाब्ते के साथ सत्यता की जांच के लिए मौके पर पहुंचे और मुखबिर से फिर से संपर्क कर गाड़ी के बारे में पूछा.
पढ़ें: बांसवाड़ा: नशे में झगड़ने के बाद कलयुगी बेटे ने पिता को लट्ठ से पीटा, फिर गला घोटकर की हत्या
एएसआई नरेन्द्र सिंह के मुताबिक मुखबिर की सूचना के अनुसार नाकेबंदी की गई. इसी दौरान मुंबई दिल्ली सड़क किनारे बड़ौजा की तरफ से कच्चे रास्ते से एक तेज गति से टाटा 709 आती दिखाई दी. उसको पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने नाकाबंदी तोड़ गाड़ी को तेज गति से बढ़ा दी और रामगढ़ रोड की तरफ मोड़ दिया. पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और ग्रामीणों को सूचित किया. इस पर ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी को चिड़वाई से अलावड़ा मोड़ के नजदीक रुकवाकर तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया और चौथा आरोपी फरार हो गया. इस दौरान आरोपियों को पुलिस की क्यूआरटी टीम और ग्रामीणों के सहयोग से काफी दूर खेतों में दौड़ कर पकड़ लिया गया.
पढ़ें: सोशल मीडिया पर लड़की के चक्कर में फंसा 14 साल का लड़का, गंवा बैठा 14 हजार रुपये
इसके बाद चालक से गाड़ी के कागजात मांगे, लेकिन चालक ने कागजात नहीं होना बताया गया. इस पर कैंट्रा गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें दो केनों में 50 50 लीटर कच्ची शराब भरी हुई थी और गाड़ी के केबिन में पत्थर भरे हुए थे. जगह जगह गाय के गोबर के निशान थे. कच्ची शराब से संबंधित लाइसेंस या अन्य कागजात नहीं होने पर गाड़ी के साथ ही कच्ची शराब जब्त कर आरोपियों अब्दुल सत्तार( उम्र-30 साल) पुत्र सुभान खान निवासी पटाकपुर थाना पिनवा हरियाणा, पहलाद(उम्र-30 साल) पुत्र रंजीत जाति बांवरिया निवासी घाटमीका थाना पहाड़ी जिला भरतपुर, आजाद(उम्र-38 साल) पुत्र रसीद जाति मियां मुसलमान निवासी उटावड़ मोड़ हरियाणा, मुस्तफा (उम्र-19 साल) पुत्र इसराइल जाति मेव निवासी उटावड़ मोड़ को गिरफ्तार कर लिया गया. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज किया गया है.