अलवर. किसान संवाद सम्मेलन के दौरान शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला. वहीं, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर भी उन्होंने केंद्र सरकार को घेरने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पेट्रोल पंप, जिला मुख्यालय व तहसील मुख्यालय पर कांग्रेस की तरफ से विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. हमारे पड़ोसी देश में सस्ता पेट्रोल मिल रहा है, लेकिन यहां हालात खराब है.
दरअसल, अलवर में शुक्रवार को किसान संवाद सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें जिलेभर से आए किसानों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार को अहम हो गया है. सरकार पूंजीपति के हाथों में बिक चुकी है, इसलिए सरकार को किसान में आम आदमी की आवाज सुनाई नहीं दे रही है. देश के अन्नदाता के सामने कीलें बिछाई जा रही हैं व गहरे गड्ढे खोदे जा रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है. सरकार अगर इतनी ही संवेदनशील है तो चीन भारत की सीमा में कैसे 17 किलोमीटर तक आ गया. चीन हाईवे बना रहा है व भवन का निर्माण हो रहा है. चीन की सीमा पर सरकार ने खाई क्यों नहीं खोदी. केंद्र सरकार पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार का गरीब व किसान पर ध्यान नहीं है.
पढ़ें : केंद्र सरकार पर जमकर बरसे सचिन पायलट, कहा- किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं
देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम पर बोलते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. पड़ोसी देश श्रीलंका व नेपाल में पेट्रोल और डीजल के दाम आधे हैं, जबकि भारत में हालात खराब हो रहे हैं. कांग्रेस सड़क पर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलेगी. पेट्रोल पंप से लेकर जिला मुख्यालय तहसील मुख्यालय सभी जगहों पर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे. पेट्रोल व डीजल के दामों का विरोध किया जाएगा. हाल ही में किसानों के मुद्दे पर विदेशों से आ रही प्रतिक्रिया पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के लोग विदेशों में बसे हुए हैं. देश के लोग जागरूक हैं. इसके साथ अन्य देश भी यहां हो रही सरकार के मनमानी को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को झूठे मामले में फंसा कर जेल भेज रही है. सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है.