अलवर. पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने बुधवार को सामान्य चिकित्सालय में दो वातानुकूलित एंबुलेंस और एक एक्स-रे की मशीन भेंट की हैं. साथ ही डॉ. करण सिंह यादव ने इन वातानुकूलित एंबुलेंस का शुभारंभ भी किया. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ता, अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुनील चौहान और अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे. वहीं सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की.
पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने कहा कि, सांसद रहते हुए उनकी हमेशा कोशिश रही कि, चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार में जितना संभव हो सके उतना प्रयास करें. इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने सांसद कोटे से जयपुर में एसएमएस हॉस्पिटल में मशीनों के लिए 25 लाख रुपए दिए थे. क्योंकि एक सांसद दूसरे जिले में सिर्फ 25 लाख रुपए ही दे सकता है. लेकिन वो मशीनें आज भी एसएमएस हॉस्पिटल में बेहतर ढंग से काम कर रही हैं. वो खुद एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक भी रह चुके हैं और इसलिए उन्होंने ये राशि उपलब्ध कराई थी. हर जनप्रतिनिधि को चिकित्सा विभाग में जितना ज्यादा हो सके उतना देना चाहिए. वर्तमान में कोरोना महामारी फैली हुई है, इसमें तो जितना ज्यादा जनप्रतिनिधि देगा उतना ही अच्छा रहेगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, अलवर के सामान्य चिकित्सालय के लिए दो वातानुकूलित एंबुलेंस और एक एक्सरे मशीन दी गई है. यहां सामान्य चिकित्सालय में अलवर के अलावा भरतपुर, यूपी और हरियाणा से भी मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. ऐसे में अब उन्हें भी पहले से जल्दी और बेहतर सुविधा मिल सकेगी.
बता दें कि, इससे पहले डॉ. करण सिंह यादव ने किशनगढ़ और कोटकासिम के सरकारी हॉस्पिटलों के लिए भी एंबुलेंस और 8 डेंटल चेयर चिकित्सा विभाग को दी थी. साथ ही बहरोड़ के अस्पताल के लिए भी सोनोग्राफी मशीन देने के लिए कहा है जो, जल्द ही उपलब्ध भी करा दी जाएगी.