ETV Bharat / city

गलत तरीके से खाद्य सुरक्षा का फायदा लेने वाले लोगों के खिलाफ FIR दर्ज होगीः मंत्री रमेश चंद्र मीणा

author img

By

Published : Dec 7, 2019, 4:49 PM IST

प्रदेश सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा शनिवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने अलवर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग गलत तरीके से खाद्य सुरक्षा का फायदा उठा रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

रमेश चंद्र मीणा की अलवर में जनसुनवाई ,Meena public hearing in Alwar
मंत्री रमेश चंद्र मीणा

अलवर. प्रदेश सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा शनिवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने अलवर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग गलत तरीके से खाद्य सुरक्षा का फायदा उठा रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों की चैन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

अलवर में मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने की जनसुनवाई

मंत्री रमेश चंद्र मीणा के जनसुनवाई में समय पर राशन नहीं मिलने, पेट्रोल में होने वाली गड़बड़ी, मिठाइयों की दुकान पर मिठाई के साथ डिब्बे का वजन तोलने सहित कई तरह की शिकायतें लोगों की ओर से की गई. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग पुलिस और अन्य विभागों की शिकायत लेकर भी उनके पास पहुंचे. इस पर मंत्री ने उनका मौके पर ही समाधान कराया. इस दौरान मंत्री मीणा ने रसद विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर समय पर लोगों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होगा तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

पढ़ें- रेजिडेंट डॉक्टर्स हमारे परिवार का हिस्सा, मिलकर करेंगे काम : चिकित्सा मंत्री

मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि प्रदेश में पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि सरकारी योजना का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तिओं तक पहुंचे. मीणा ने कहा कि आम लोगों के लिए और सरकारी योजनाओं को लाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईपीडीएस सहित अन्य स्कीम भी जल्द शुरू की जाएगी.

मंत्री मीणा ने बताया कि अलवर जिला बड़ा है, इसलिए अलवर में अतिरिक्त अधिकारी लगाए गए हैं. तो वहीं जिले में एक विजिलेंस टीम को भी तैनात किया गया है, जो उपभोक्ता को शुद्ध तेल, गैस सहित अन्य जरूरत की चीजें पहुंचाने का काम करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मिलावट करने वाले लोगों के खिलाफ टीम की तरफ से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

मीणा ने कहा कि जो अधिकारी अपना कार्य बेहतर नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी. साथ ही अलवर सहित प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे मामले मिल रहे हैं, उनकी जांच कराई जा रही है. वहीं, गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

अलवर. प्रदेश सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा शनिवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने अलवर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग गलत तरीके से खाद्य सुरक्षा का फायदा उठा रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों की चैन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

अलवर में मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने की जनसुनवाई

मंत्री रमेश चंद्र मीणा के जनसुनवाई में समय पर राशन नहीं मिलने, पेट्रोल में होने वाली गड़बड़ी, मिठाइयों की दुकान पर मिठाई के साथ डिब्बे का वजन तोलने सहित कई तरह की शिकायतें लोगों की ओर से की गई. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग पुलिस और अन्य विभागों की शिकायत लेकर भी उनके पास पहुंचे. इस पर मंत्री ने उनका मौके पर ही समाधान कराया. इस दौरान मंत्री मीणा ने रसद विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर समय पर लोगों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होगा तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

पढ़ें- रेजिडेंट डॉक्टर्स हमारे परिवार का हिस्सा, मिलकर करेंगे काम : चिकित्सा मंत्री

मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि प्रदेश में पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि सरकारी योजना का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तिओं तक पहुंचे. मीणा ने कहा कि आम लोगों के लिए और सरकारी योजनाओं को लाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईपीडीएस सहित अन्य स्कीम भी जल्द शुरू की जाएगी.

मंत्री मीणा ने बताया कि अलवर जिला बड़ा है, इसलिए अलवर में अतिरिक्त अधिकारी लगाए गए हैं. तो वहीं जिले में एक विजिलेंस टीम को भी तैनात किया गया है, जो उपभोक्ता को शुद्ध तेल, गैस सहित अन्य जरूरत की चीजें पहुंचाने का काम करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मिलावट करने वाले लोगों के खिलाफ टीम की तरफ से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

मीणा ने कहा कि जो अधिकारी अपना कार्य बेहतर नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी. साथ ही अलवर सहित प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे मामले मिल रहे हैं, उनकी जांच कराई जा रही है. वहीं, गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

Intro:अलवर
प्रदेश सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री रमेश चंद्र मीणा शनिवार को अलवर पहुंचे। उन्होंने अलवर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की व कहा कि जो लोग गलत तरह से खाद्य सुरक्षा का फायदा उठा रहे हैं। उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। ऐसे लोगों की चैन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।


Body:मंत्री रमेश चंद्र मीणा सुबह अलवर पहुंचे सर्किट हाउस में उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इसमें जिलेभर से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। समय पर राशन नहीं मिलने, पेट्रोल में होने वाली गड़बड़ी, मिठाइयों की दुकान पर मिठाई के साथ डिब्बे का वजन तोलने सहित कई तरह की शिकायतें लोगों द्वारा की गई। बड़ी संख्या में लोग पुलिस या अन्य विभागों की शिकायत लेकर भी उनके पास पहुंचे। इस पर मंत्री ने उनका मौके पर ही समाधान कराया। इस दौरान उन्होंने रसद विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर समय पर लोगों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होगा। तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान मंत्री ने कहा कि अलवर जिला बड़ा जरूर है। लेकिन क्रिटिकल वाली कोई बात नहीं है। सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं व काम करने का तरीका भी समझा दिया गया है।


Conclusion:मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि प्रदेश में पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित है। ऐसे में सरकार का शत-प्रतिशत पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा उसको सरकारी योजना का लाभ देने का पहला लक्ष्य है। आम लोगों के लिए और सरकारी योजनाओं लाने का प्रयास किया जा रहा है। तो ईपीडीएस सहित अन्य स्कीम भी जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि अलवर जिला बड़ा है। इसलिए अलवर में अतिरिक्त अधिकारी लगाए गए हैं। तो वही जिले में एक विजिलेंस टीम को तैनात किया गया है। जो उपभोक्ता को शुद्ध तेल गैस सहित अन्य जरूरत की चीजें पहुंचाने का काम करेगी। मिलावट करने वाले लोगों के खिलाफ टीम की तरफ से कठोर कार्रवाई की जाएगी। जो अधिकारी अपना कार्य बेहतर नहीं करेगा। उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी। फीडबैक के माध्यम से दुकानों, पेट्रोल पंप पर व गैस एजेंसी पर गलत तरह से कार्रवाई की बात सामने आई है। ऐसे में उन सभी मामलों की जांच पड़ताल शुरू हो चुकी है। लगातार सरकारी अधिकारियों व उनके परिजनों द्वारा भी खाद्य सुरक्षा का फायदा लेने के भी मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू हो चुकी है। अलवर सहित प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे मामले मिल रहे हैं। उनकी जांच पड़ताल कराई जा रही है व गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।


बाइट- रमेश चंद्र मीणा, मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.