अलवर. राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. विश्वविद्यालय की तरफ से जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है. विश्वविद्यालय की तरफ से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. परीक्षा परिणाम समय पर परिणाम जारी होने से छात्र अन्य जगहों पर कोर्सों में प्रवेश ले सकेंगे. विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराई गई थी. दिवाली से पहले इस बार परीक्षा परिणाम जारी हो सकता है. इसके तहत कॉमर्स और विज्ञान वर्ग का दिवाली से पहले जबकि कला वर्ग का 20 नवंबर को परिणाम आने की उम्मीद है.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि अंतिम वर्ष का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा. इससे विद्यार्थी अगली कक्षाओं के कोर्सों में प्रवेश ले सकेंगे. इसके लिए पूरी तरीके से विश्वविद्यालय की तैयारियां हो चुकी है. इस साल विद्यार्थियों को 20-20 अंकों के तीन सवाल करने थे. इसमें से 60 अंकों में से आने वाले अंकों का प्रतिशत निकाला जाएगा. जिसे 100 अंकों में कन्वर्ट किया जाएगा. इसके आधार पर ही अंक तालिका में नंबर दिए जाएंगे. विश्वविद्यालय के अधिकतर परीक्षाएं हो चुकी हैं. जबकि परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे पी यादव ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कोरोना के चलते एक भी विद्यार्थी रहा तो उसकी परीक्षा होगी. कोरोना संक्रमण के चलते यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह जाता है तो उसकी परीक्षा भी दोबारा ली जाएगी. इसके लिए उस विद्यार्थी का पेपर दोबारा से बनाया जाएगा. प्रश्न पत्र प्रिंट होंगे कॉपी चेक होगी.
पढ़ें- अलवर: डंपर लूट मामले में फरार चल रहे 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, दर्ज हैं कई मामले
विश्वविद्यालय के सहायक कुलपति आशुतोष ने कहा कि उन विद्यार्थियों पर लागू होगा जिन्होंने पहले ही परीक्षा फॉर्म भर दिया था, लेकिन वो परीक्षा में कोरोना के चलते शामिल नहीं आ पाए. स्नातक, स्नातकोत्तर और प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के अंतिम साल के शेष रहे प्रश्न पत्रों में विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे तो उनके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
बता दें कि विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. ये परीक्षार्थी 5 नवंबर से अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थी प्रथम तिथियों में ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं. विद्यार्थी विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षण नियंत्रण कार्यालय में एडमिट कार्ड मेल आईडी से डाउनलोड कर सकते हैं.