बहरोड़ (अलवर). राज्य सरकार की बजट घोषणा में बहरोड़ में कन्या महाविद्यालय खुलने की घोषणा पर गुरुवार को प्रथम सत्र की शुरुआत की गई है. इस सत्र में 63 छात्राओं ने आवेदन किया था. लेकिन 52 छात्राओं ने प्रथम सत्र में अपनी फीस जमा कराकर महाविद्यालय में सत्र की शुरुआत की है.
इस दौरान कन्या महाविद्यालय के स्टाफ सहित छात्राओं के परिजन मौजूद रहे. बता दें कि प्रथम सत्र में बहरोड़, नीमराणा, मुंडावर और बानसूर क्षेत्र की छात्राओं ने अपना एडमिशन लिया है.
पढ़ेंः महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, पति और उसका दोस्त गिरफ्तार
कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य मनमोहन ने बताया कि इस सत्र में बहरोड़ में खुले कन्या महाविद्यालय में प्रथम सत्र की शुरुआत हो गई. इस दौरान पहले दिन में छात्राओं को महाविद्यालय, पाठ्यकम और महाविद्यालय के आने-जाने के समय के बारे में बातचीत की गई. वहीं प्रथम सत्र में आई छात्राओं ने बताया कि हमारा पहला दिन है. हमें बहुत खुशी हुई है की हमारे बहरोड़ में कन्या महाविद्यालय शुरु हो गया है. पहले यहां कई प्राइवेट कॉलेज थे, लेकिन सरकारी कॉलेज पहली बार खुला है.