अलवर. जिले में कबाड़ के गोदामों में लगभग 4 बजे भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिस पर काबू पाने के लिए हरियाणा और राजस्थान की करीब 18 दमकल की गाड़ियां प्रयास में जुटी रहीं. घटना हरियाणा और राजस्थान की सीमा पर स्थित खोरी कला बस स्टैंड के पास की है. जहां पर अनेकों कबाड़ के गोदाम हैं.
घटना की सूचना पर भिवाड़ी के रीको दमकल इंचार्ज राजू खान मौके पर पहुंचे. जिन्होंने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया. वहीं दूसरी ओर हरियाणा की तरफ से भी दमकल की गाड़ियां पहुंची. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फायर इंचार्ज भिवाड़ी राजू खान ने बताया की कबाड़ के गोदाम में ज्वलनशील केमिकल के ड्रम होने के कारण आग एकाएक प्रचंड होती चली गई.
पढ़ें: कोरोना संकट के बीच जयपुर में दिखी 'गंगा-जमुनी तहजीब', हिंदू की मौत पर मुस्लिम भाइयों ने दिया कंधा
वहीं कुछ देर में गोदाम से धमाके होने शुरू हो गए लेकिन फायर ब्रिगेड ने अपनी चतुराई से काम लेते हुए आग पर काबू पाया. रीको फायर इंचार्ज राजू के अनुसार आग पर काबू पाते समय करीब 17 से 18 धमाके हुए लेकिन गनीमत यह रही की सभी फायर मैन और स्थानीय लोग सुरक्षित हैं.
गौरतलब है कि घटनास्थल पर आसपास में अनेकों कबाड़ के गोदाम तो हैं, लेकिन किसी में भी इस प्रकार की घटना से निपटने के लिए कोई भी उपकरण और सुविधाएं मौजूद नहीं हैं. जिससे यहां आए दिन कोई ना कोई घटना होती है.