अलवर. दिवाली की रात अलवर शहर में व्यापारियों के लिए काली रात साबित हुई. शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले बाजार चूड़ी मार्केट में दिवाली की शाम लगभग 7 बजे अचानक आग लग गई. इस घटना में 15 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई. व्यापारियों को इस घटना में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.
मंगलवार को पीड़ित व्यापारियों ने अपना दुख बयां करते हुए बताया कि आग एक दुकान में लगी थी. उस पर तुरंत काबू पाया जा सकता था, लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बिना विद्युत का शटडाउन लिए पानी डालना शुरू कर दिया, जिससे बड़ा धमाका हुआ और सभी दुकानों में आग फैल गई.
पढ़ें- अलवर: चूड़ी मार्केट में आग के बाद प्रशासन ने भवन गिराने के लिए चस्पा किए नोटिस
व्यापारियों ने कहा कि फायर कर्मियों की एक छोटी सी गलती ने ही सभी दुकानों को स्वाहा कर दिया. यह हादसा छोटा हो सकता था, अगर विद्युत का शटडाउन ले लिया जाता. इससे आग पर भी काबू पाया जा सकता था. उन्होंने कहा कि सामान निकालने और कुछ करने का मौका नहीं मिला. आग की लपटें और धमाका इतनी तेज थी कि सभी व्यापारी डर गए और पीछे हट गए.
उन्होंने बताया कि उनकी दुकान और सामान पूरी तरीके से जल गया और दुकान का एक हिस्सा धाराशायी हो गया. उन्होंने बताया कि अभी तक वे अपनी दुकान में नहीं पहुंच पाए हैं. मलवा अधिक होने के कारण खासी दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा कि जो संकट उनके ऊपर आया है उसकी भरपाई नहीं हो सकती है. इस घटना में करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया है.