ETV Bharat / city

अलवरः पंचायत चुनाव में रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 2 लोग घायल

अलवर में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं, जिनका जनरल अस्पताल में उपचार चल रहा है. मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Fight between two sides in Alwar,  Alwar Panchayat Election News
चुनाव रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 9:13 PM IST

अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मन्ना का में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर बुधवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गए. इस दौरान फायरिंग भी हुई. घटना की सूचना मिलते ही एनईबी थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह और अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास मय जाप्ता मौके पर पहुंचे.

चुनाव रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

घटना के दौरान दूसरा पक्ष वहां से फरार हो गया, जबकि एक पक्ष वहां मौजूद था. इसके तुरंत बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा ने बताया कि वहां मौके पर 4 गाड़ियां खड़ी हुईं थीं जिसको तोड़ दिया गया था.

पढ़ें- जोधपुर में एक के बाद एक तीन भाइयों की मौत, 28 दिनों में एक पीढ़ी को लील गया कोरोना

बैरवा ने बताया कि मन्ना का में 4 दिन पहले ही चुनाव संपन्न हुए थे और तभी से रंजिश चली आ रही थी. रंजिश के कारण मंगलवार को भी झगड़ा हुआ था. बुधवार को मामला फिर गरमा गया और दोनों तरफ से फायरिंग की गई. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों से 3 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जनरल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में लाया गया है. अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने गांव में तनाव की आशंका को देखते हुए गांव में एक वज्र वाहन, वाहन क्वॉलिटी फोर्स और पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं.

अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मन्ना का में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर बुधवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गए. इस दौरान फायरिंग भी हुई. घटना की सूचना मिलते ही एनईबी थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह और अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास मय जाप्ता मौके पर पहुंचे.

चुनाव रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

घटना के दौरान दूसरा पक्ष वहां से फरार हो गया, जबकि एक पक्ष वहां मौजूद था. इसके तुरंत बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा ने बताया कि वहां मौके पर 4 गाड़ियां खड़ी हुईं थीं जिसको तोड़ दिया गया था.

पढ़ें- जोधपुर में एक के बाद एक तीन भाइयों की मौत, 28 दिनों में एक पीढ़ी को लील गया कोरोना

बैरवा ने बताया कि मन्ना का में 4 दिन पहले ही चुनाव संपन्न हुए थे और तभी से रंजिश चली आ रही थी. रंजिश के कारण मंगलवार को भी झगड़ा हुआ था. बुधवार को मामला फिर गरमा गया और दोनों तरफ से फायरिंग की गई. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों से 3 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जनरल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में लाया गया है. अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने गांव में तनाव की आशंका को देखते हुए गांव में एक वज्र वाहन, वाहन क्वॉलिटी फोर्स और पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.