अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मन्ना का में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर बुधवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गए. इस दौरान फायरिंग भी हुई. घटना की सूचना मिलते ही एनईबी थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह और अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास मय जाप्ता मौके पर पहुंचे.
घटना के दौरान दूसरा पक्ष वहां से फरार हो गया, जबकि एक पक्ष वहां मौजूद था. इसके तुरंत बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा ने बताया कि वहां मौके पर 4 गाड़ियां खड़ी हुईं थीं जिसको तोड़ दिया गया था.
पढ़ें- जोधपुर में एक के बाद एक तीन भाइयों की मौत, 28 दिनों में एक पीढ़ी को लील गया कोरोना
बैरवा ने बताया कि मन्ना का में 4 दिन पहले ही चुनाव संपन्न हुए थे और तभी से रंजिश चली आ रही थी. रंजिश के कारण मंगलवार को भी झगड़ा हुआ था. बुधवार को मामला फिर गरमा गया और दोनों तरफ से फायरिंग की गई. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों से 3 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जनरल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में लाया गया है. अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने गांव में तनाव की आशंका को देखते हुए गांव में एक वज्र वाहन, वाहन क्वॉलिटी फोर्स और पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं.