अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलेड़ा गांव में आपसी रंजिश को लेकर सोमवार दोपहर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी, फर्सी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में एक पक्ष से पति-पत्नी सहित एक अन्य घायल हो गया.
वहीं परिवार और पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव करके घायलों को अलवर के राजीव गांधी अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. झगड़े में घायल हुए गुरुजी, उसकी पत्नी अमती और सोहल पुत्र का सामान्य अस्पताल में उपचार जारी है. पीड़ित के परिवार की ओर से लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है.
पढ़ें: फर्जी शिकायतकर्ताओं की अब खैर नहीं, अलवर पुलिस दर्ज करेगी एफआईआर
घायल गुरुजी ने बताया कि उसके ही परिवार के लोग उसे तंग करते हैं. जिसको लेकर हमारे बीच बहुत दिनों से झगड़ा चल रहा है. रविवार शाम लल्लू खां, आसम और जावेद हमारे घर पर आए, और घर पर अकेली मेरी पत्नी से छेड़खानी करने लगे. मेरी पत्नी के विरोध करने पर वे कहने लगे कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे. वहीं मेरे और मेरे भतीजे सोहल के घर पहुंचने पर, उन्होंने अपने और जानकार बुलाकर हम पर लाठी-डंडों और सरिए से हमला कर दिया.
गुरुजी ने आगे बताया कि हमलावरों में कासम, रुद्दार लल्लू खान, आसम, दीना, जावेद, इमरान, मुबारिक आदि शामिल हैं. मेरी पत्नी के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं और मेरे दोनों पैर तोड़ दिए गए हैं. मेरे भतीजे के भी चोट आई है. जिसकी हमने लिखित में पुलिस को शिकायत दी है.