अलवर. जिले के केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे दो बंदियों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. दो बंदियों में जगह को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद जेल में ही दोनों ने मारपीट शुरू कर दी. जिसमें एक बंदी घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सामान्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
केंद्रीय कारागार के वार्ड संख्या पांच के बैरक नंबर एक में जगह को लेकर भूपेंद्र व बनवारी नाम के बंदियों के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. अन्य बंदियों ने इसकी जानकारी जेल प्रशासन को दी. इस पर जेल प्रशासन ने दोनों को अलग-अलग बैरक में शिफ्ट किया.
भूपेंद्र को बैरक नंबर एक व बनवारी को बैरक नंबर 2 में रखा गया. मंगलवार को नाश्ता करने के बाद दोनों अपने वार्ड में घूम रहे थे. इस दौरान भूपेंद्र व बनवारी के बीच कहासुनी होने लगी. धीरे-धीरे बात बढ़ने पर बनवारी ने भूपेंद्र पर हमला कर दिया. इसमें भूपेंद्र गंभीर घायल हो गया. कारागार के डॉक्टरों ने भूपेंद्र को इलाज के बाद अलवर के सामान्य अस्पताल में रेफर कर दिया. सामान्य अस्पताल के बंदी वार्ड में भूपेंद्र का इलाज चल रहा है.
पढ़ें- बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव की तबीयत बिगड़ी, एसएमएस अस्पताल में भर्ती
जेल प्रशासन ने कहा कि भूपेंद्र 376 के मामले में 2006 में अलवर के केंद्रीय कारागार में आया था. जबकि बनवारी लूट के मामले में 2019 में कारागार में आया था. अभी तक मामले में किसी भी बंदी की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. जेल प्रशासन की तरफ से मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. अलवर की केंद्रीय कारागार में ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी दर्जनों मामले अलवर के केंद्रीय कारागार में सामने आ चुके हैं.