अलवर. दिल्ली में किसानों पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद शाहजहांपुर में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसानों ने कहा कि सरकार शांतिपूर्ण आंदोलन को उग्र करना चाहती है. लेकिन किसान ऐसा नहीं होने देंगे. कुछ संगठनों की तरफ से विरोध किया गया है. इस संबंध में किसान संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी बातचीत कर रहे हैं. लेकिन पुलिस ने जबरन किसानों पर डंडे, आंसू गैस के गोले छोड़े.
पढे़ं: सीएम गहलोत की किसानों से शांति बनाए रखने की अपील, कहा- लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं
सिंघु बॉर्डर सहित विभिन्न रास्तों से किसानों ने दिल्ली में प्रवेश किया. जिसके बाद पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई. बच्चे, महिला, बुजुर्ग सभी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को बदनाम करने की साजिश कर रही है.
अलवर में राजस्थान-हरियाणा सीमा पर बड़ी संख्या में महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा से किसान नेता पहुंच रहे हैं. हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली की तरफ पहुंचे तो पीछे से कुछ किसान परिवार टैंटों में रहे. किसान नेताओं ने कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनपर जबरन कार्रवाई कर रही है.