अलवर. प्याज मंडी में नई प्याज 30 से 45 रुपये किलो के भाव बिक रही है, जिससे किसानों को मुनाफा हो रहा है. कई जहगों पर भारी बारिश के चलते प्याज की फसल चौपट हो गई थी. इसी वजह से इस बार अलवर के प्याज की मांग देश में सबसे ज्यादा है.
अलवर की प्याज हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, बिहार और बंगाल सहित देश के ज्यादातर हिस्से में सप्लाई हो रही है. बाहर से व्यापारी अलवर में प्याज की खरीद के लिए डेरा डाले हुए हैं. बता दें कि अलवर मंडी में प्याज की अधिक आवक होने के कारण मंडी में जाम के हालात बने रहते हैं. भाव अधिक होने के कारण किसान जल्द से जल्द अपनी उपज मंडी में पहुंचा कर कीमत वसूलने की कोशिश में रहते हैं.
इस बार एक बीघा खेत में 25 से 30 क्विंटल प्याज की पैदावार हुई है, जो प्याज मंडी में आना शुरू हो गई है. आलम ये है कि किसान रात में ही अगले दिन बेचने के लिए प्याज भरकर मंडी में पहुंचा जाते हैं. किसानों की माने तो 1 बीघा खेत में प्याज लगाने में करीब 20 से 30 हजार खर्चा आता है.
पढ़ें: अलवरः बानसूर कस्बे में बदबूदार पीने के पानी की सप्लाई से ग्रामीण परेशान
लेकिन, मंडी में इस बार प्याज के भाव अच्छे हैं, जससे अच्छा मुनाफा भी हुआ है. किसानों ने बताया कि पिछले साल प्याज 10 से 15 रुपये किलो बिका था, जिससे किसानों को नुकसान हुआ था. लेकिन इस बार प्याज के भाव अच्छे रहने से पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई हो गई है.