ETV Bharat / city

शर्मनाक! अलवर जिला अस्पताल के ICU में नाबालिग मरीज से छेड़छाड़, परिजनों का हंगामा...हिरासत में आरोपी - पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

अलवर के जिला अस्पताल में एक मेल नर्सिंग स्टाफ पर ICU में भर्ती मरीज के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. पीड़ित पक्ष ने इस मामले को लेकर देर रात खूब हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले जांच शुरू कर दी. वहीं अस्पताल प्रशासन ने भी एक जांच टीम का गठन कर लिया है.

Girl molestation in hospital
बड़े अस्पताल के ICU में छेड़छाड़
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 1:49 PM IST

अलवर: प्रदेश के बड़े जिला अस्पतालों में शुमार अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में सोमवार रात ढाई बजे जमकर हंगामा हुआ. जिसकी वजह हॉस्पिटल के आईसीयू वॉर्ड (ICU Ward) में भर्ती बालिका से छेड़छाड़ बताई गई. नर्सिंग कर्मी की करतूत से खफा परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात आरोपी को हिरासत में लिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन की तरफ से भी एक जांच टीम का गठन कर दिया गया है.

नागौर-बीकानेर सीमा पर भीषण सड़क हादसा, 8 महिलाएं समेत 12 लोगों की मौत...PM-CM ने जताया दुख

अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में जिले के अलावा आसपास के राज्यों और शहरों से लोग इलाज के लिए आते हैं. प्रदेश के जिला अस्पतालों में सामान्य अस्पताल सबसे बड़ा है. इसी अस्पताल में सोमवार देर रात आईसीयू में भर्ती एक बालिका से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग कर्मी पर बालिका से छेड़खानी का आरोप लगाया. इसकी पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद नर्सिंग कर्मी को हिरासत में लिया गया. नाबालिग की उम्र 15 साल बताई जा रही है.

अस्पताल ने गठित की जांच टीम

मंगलवार सुबह मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को मिली. अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील चौहान ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल के लिए एक टीम बना दी गई है. उसके बाद गलती करने वाले स्टाफ के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को दे दी गई है. पुलिस ने ऐहतियातन नर्सिंग कर्मी को हिरासत में लिया है. परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत अभी पुलिस को दी है.

पहले भी हुआ है ऐसा

गौरतलब है कि, इस बड़े जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से छेड़छाड़ का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसा हुआ है और हर बार अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठाए जाते हैं. अस्पताल प्रशासन कमियां दुरूस्त करने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का संकेत तो देता है लेकिन कुछ होता हुआ दिखता नहीं है.

अलवर: प्रदेश के बड़े जिला अस्पतालों में शुमार अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में सोमवार रात ढाई बजे जमकर हंगामा हुआ. जिसकी वजह हॉस्पिटल के आईसीयू वॉर्ड (ICU Ward) में भर्ती बालिका से छेड़छाड़ बताई गई. नर्सिंग कर्मी की करतूत से खफा परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात आरोपी को हिरासत में लिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन की तरफ से भी एक जांच टीम का गठन कर दिया गया है.

नागौर-बीकानेर सीमा पर भीषण सड़क हादसा, 8 महिलाएं समेत 12 लोगों की मौत...PM-CM ने जताया दुख

अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में जिले के अलावा आसपास के राज्यों और शहरों से लोग इलाज के लिए आते हैं. प्रदेश के जिला अस्पतालों में सामान्य अस्पताल सबसे बड़ा है. इसी अस्पताल में सोमवार देर रात आईसीयू में भर्ती एक बालिका से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग कर्मी पर बालिका से छेड़खानी का आरोप लगाया. इसकी पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद नर्सिंग कर्मी को हिरासत में लिया गया. नाबालिग की उम्र 15 साल बताई जा रही है.

अस्पताल ने गठित की जांच टीम

मंगलवार सुबह मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को मिली. अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील चौहान ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल के लिए एक टीम बना दी गई है. उसके बाद गलती करने वाले स्टाफ के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को दे दी गई है. पुलिस ने ऐहतियातन नर्सिंग कर्मी को हिरासत में लिया है. परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत अभी पुलिस को दी है.

पहले भी हुआ है ऐसा

गौरतलब है कि, इस बड़े जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से छेड़छाड़ का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसा हुआ है और हर बार अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठाए जाते हैं. अस्पताल प्रशासन कमियां दुरूस्त करने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का संकेत तो देता है लेकिन कुछ होता हुआ दिखता नहीं है.

Last Updated : Aug 31, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.