ETV Bharat / city

ऑनलाइन साइट पर ठगने वाले एक गैंग का पर्दाफाश, अलवर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, हिप्टो, ओएलएक्स, जस्ट डायल और इंडियामार्ट जैसी साइट पर सामान बेचने के बहाने से ठगी करने वाले एक गैंग को मालाखेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बोगस ग्राहक बनकर ठगों के बैंक खाते में पैसे डाले और उसके बाद ठगों को किसी तरह से बुला कर सभी को गिरफ्तार किया है.

rajasthan news, मालाखेड़ा थाना पुलिस , alwar news, अलवर में ठगी का मामला , अलवर पुलिस की कार्रवाई
ठगी गैंग का पर्दाफाश
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 11:45 PM IST

अलवर. शहर में लंबे समय से ऑनलाइन ठगी की शिकायतें मिल रही थी. इस पर पुलिस की तरफ से लगातार ठगों पर नजर रखी जा रही थी. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस को एक गैंग की जानकारी मिली. यह गैंग ऑनलाइन सामान बेचने वाली साइट पर अपने नंबर डाल कर लोगों को चूना लगाते है. इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.

ठगी गैंग का पर्दाफाश

इस दौरान पुलिस को पता चला कि महंगे सामान जैसे कीमती शराब को सस्ता बताकर डिस्काउंट का लालच देकर अपने मोबाइल पर पेटीएम, हिप्पो यू, जस्ट डायल, ओएलएक्स के जरिए लोगों को ठगने का काम करते है. पुलिस ने सलाउद्दीन उर्फ सज्जी निवासी भरतपुर, साद खा पुत्र सफीक निवासी भरतपुर, हुजैफा पुत्र इदरीश निवासी भरतपुर, इब्राहिम पुत्र अब्दुल्ला निवासी लक्ष्मणगढ़ अलवर को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से पुलिस को मोबाइल फोन, सिम कार्ड बड़ी संख्या में ठगी का सामान बरामद हुआ है.

पढ़ेंः पंचायत चुनाव के चौथे चरण से पहले प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 50 RAS अफसर इधर से उधर

अलवर पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने कहा कि मालाखेड़ा थाना पुलिस ने बोगस ग्राहक बनके ठगों से संपर्क किया. इस दौरान पुलिस टीम ने उनके कहे अनुसार उनके बैंक खातों में पैसे डलवाए और उनको लालच देकर किसी तरह से मिलने के बहाने बुलाया. ठगों ने सामान की डिलीवरी मालाखेड़ा की पूजा होटल के पास देने की बात कही थी. पुलिस ने ठगों द्वारा दिए गए पेटीएम पर पैसे डलवाए.

इस दौरान आरोपियों ने खाते से ज्यादा पैसे निकालने की भी कोशिश की. लेकिन उनको सफलता नहीं मिली. पुलिस ने ठगों को लालच देकर किसी तरह से मालाखेड़ा के पास बुलाया. इस दौरान अचानक पुलिस की गाड़ी देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने कहा कि इनके खिलाफ हरियाणा के गुड़गांव, फरीदाबाद, जयपुर, दिल्ली सहित देश के सभी बड़े शहरों में मामले दर्ज हैं. पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिल रही है.

अलवर. शहर में लंबे समय से ऑनलाइन ठगी की शिकायतें मिल रही थी. इस पर पुलिस की तरफ से लगातार ठगों पर नजर रखी जा रही थी. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस को एक गैंग की जानकारी मिली. यह गैंग ऑनलाइन सामान बेचने वाली साइट पर अपने नंबर डाल कर लोगों को चूना लगाते है. इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.

ठगी गैंग का पर्दाफाश

इस दौरान पुलिस को पता चला कि महंगे सामान जैसे कीमती शराब को सस्ता बताकर डिस्काउंट का लालच देकर अपने मोबाइल पर पेटीएम, हिप्पो यू, जस्ट डायल, ओएलएक्स के जरिए लोगों को ठगने का काम करते है. पुलिस ने सलाउद्दीन उर्फ सज्जी निवासी भरतपुर, साद खा पुत्र सफीक निवासी भरतपुर, हुजैफा पुत्र इदरीश निवासी भरतपुर, इब्राहिम पुत्र अब्दुल्ला निवासी लक्ष्मणगढ़ अलवर को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से पुलिस को मोबाइल फोन, सिम कार्ड बड़ी संख्या में ठगी का सामान बरामद हुआ है.

पढ़ेंः पंचायत चुनाव के चौथे चरण से पहले प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 50 RAS अफसर इधर से उधर

अलवर पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने कहा कि मालाखेड़ा थाना पुलिस ने बोगस ग्राहक बनके ठगों से संपर्क किया. इस दौरान पुलिस टीम ने उनके कहे अनुसार उनके बैंक खातों में पैसे डलवाए और उनको लालच देकर किसी तरह से मिलने के बहाने बुलाया. ठगों ने सामान की डिलीवरी मालाखेड़ा की पूजा होटल के पास देने की बात कही थी. पुलिस ने ठगों द्वारा दिए गए पेटीएम पर पैसे डलवाए.

इस दौरान आरोपियों ने खाते से ज्यादा पैसे निकालने की भी कोशिश की. लेकिन उनको सफलता नहीं मिली. पुलिस ने ठगों को लालच देकर किसी तरह से मालाखेड़ा के पास बुलाया. इस दौरान अचानक पुलिस की गाड़ी देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने कहा कि इनके खिलाफ हरियाणा के गुड़गांव, फरीदाबाद, जयपुर, दिल्ली सहित देश के सभी बड़े शहरों में मामले दर्ज हैं. पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.