अलवर. पूर्वी लद्दाख सीमा पर बीते दिनों भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प में चीन के सैनिकों ने धोखे से भारत के सैनिकों पर हमला किया. जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए और बड़ी संख्या में जवान घायल हो गए. जिसके बाद से लगातार सीमा पर तनाव के हालात बने हुए हैं. चीन की तरफ से लगातार भारत को घेरने के प्रयास किए जा रहे हैं.
वहीं, भारत सरकार ने चीन के टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर सहित 59 मोबाइल एप भारत में बैन कर दिए हैं. भारत के इस कदम की सभी लोग सराहना कर रहे हैं. साथ ही सरकार से आगे भी चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कह रहे हैं. इन सबके बीच मोबाइल एप के गुरु कहे जाने वाले अलवर के इमरान खान से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
इमरान खान अब तक 70 से अधिक एप बनाकर सरकार को दे चुके हैं. शिक्षा के क्षेत्र में वो लगातार फ्री मोबाइल एप बना रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बड़े मंच से उनका नाम ले चुके हैं. इमरान को कई बड़े सम्मान भी मिल चुके हैं. ऐसे में इमरान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि चीन के मोबाइल एप पर बैन लगाना भारत सरकार का सराहनीय कदम है.
लेकिन सरकार को कई अन्य दिशाओं में भी बड़े कदम उठाने होंगे. उन्होंने कहा कि चीन में खुद का वेब ब्राउजर है. वहां व्हाट्सएप, फेसबुक, जीमेल जैसी बड़ी सोशल साइट नहीं चलती है. चीन ने खुद के सॉफ्टवेयर बना रखे हैं. जिससे उनका डाटा बाहर लीक नहीं होता है. जबकि अन्य मोबाइल एप के माध्यम से भारत का डाटा लीक होने का खतरा हमेशा रहता है.
उन्होंने कहा कि अब वो समय आ गया है, जब हमें तकनीकी क्षेत्र में ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भारत के पास सभी तरह का तंत्र मौजूद है. यहां आईटी में काम करने वाले बेहतर युवा हैं, जो सरकार की हर संभव मदद करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि चीन के सामान और मोबाइल का बहिष्कार बहुत पहले हो जाना चाहिए था.
इमरान ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है, यहां के युवा आईटी के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके हैं. इसके साथ ही देश में हालात को मजबूत करने की आवश्यकता है, क्योंकि लगातार साइबर अटैक हो रहे हैं. आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ सकती है. ऐसे में छोटे से छोटे स्तर पर सरकार को साइबर सेल का गठन करते हुए साइबर एक्सपर्टस को तैयार करना चाहिए, जो इस दिशा में काम कर सके.
पढ़ें- नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली में शामिल 3 कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव, उदयपुर भाजपा में हड़कंप
उन्होंने बताया कि साइबर अटैक ज्यादा खतरनाक है, इसके माध्यम से देश को बड़ा नुकसान हो सकता है. क्योंकि वर्तमान समय में सभी काम डिजिटल तौर पर ऑनलाइन किए जाते हैं. हालांकि डिजिटल इंडिया के तहत देश में डिजिटल व्यवस्थाओं में खासा सुधार हुआ है. लेकिन इनमें और सुधार की आवश्यकता है.
इमरान खान ने आने वाले खतरे के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जो एप बनाए जाते हैं वो खास तौर पर युवाओं को टारगेट करके बनाए गए हैं. जिससे देश का युवा भटक सके. ऐसे एप कुछ ही घंटों में भारत के लोग आसानी से बना सकते हैं. इसलिए सरकार को अब सख्त कदम उठाते हुए कई अन्य फैसले लेने की आवश्यकता है.