अलवर. आरसीएचओ की मानें तो युवाओं को वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ शेड्यूल बुक करना पड़ता है. शेड्यूल बुक करने में काफी दिक्कत आ रही है. शेड्यूल ऑन होते ही बुक हो जाता है और बिना शेड्यूल के वैक्सीन लगवाना संभव नहीं है. इसके अलावा ग्रामीण केंद्रों पर भी शहरी क्षेत्र के युवा वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. अलवर के आरसीएचओ डॉ. अरविंद गेट ने कहा कि 18 साल से 44 साल तक के लोगों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन प्रदेश सरकार की तरफ से दी जा रही है. शुरुआत में 20 हजार वैक्सीन की डोज मिली थी, उसमें से 17 हजार लोगों को वैक्सीन लगी.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुरुआत में अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल स्थित पेंशनर वार्ड में एक केंद्र बनाया गया. लेकिन उसके बाद शहर के लगातार छह जगहों पर अलग-अलग केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके अलावा सभी ब्लॉकों में भी वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है. इसके बाद फिर से अलवर को 20,000 वैक्सीन की डोज मिली. इस हिसाब से जिले में 23,000 कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध थी. वहीं, मंगलवार यानी कल करीब 8,000 वैक्सीन की डोज युवाओं को लगाई गई थी. वे बताते हैं कि 18 साल से 44 साल तक के लोगों को केवल कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीन लगाने के लिए युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पास वैक्सीन लगवाने के लिए शेड्यूल का चयन भी करना पड़ता है.
शेड्यूल बुक करने में आ रही दिक्कत...
अलवर RCHO ने आगे कहा कि वैक्सीन के लिए शेड्यूल बुक करने में लोगों को दिक्कत आ रही है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलग-अलग वैक्सीन केंद्र के लिए अलग-अलग शेड्यूल ओपन किया जाता है. जो लोग एंड्रॉयड फोन ज्यादा यूज करते हैं, वो लोग तुरंत शेड्यूल ओपन होते ही बुक कर लेते हैं. जबकि अन्य लोगों को दिक्कत आ रही है. हालांकि, आरसीएचओ ने कहा कि सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे के बीच लोग वैक्सीन के लिए शेड्यूल बुक कर सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उस समय शेड्यूल ओपन किया जाता है.
वैक्सीन लगवाने को लेकर युवाओं में जोश...
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच युवाओं में वैक्सीन लगवाने को लेकर खासा जोश देखने को मिल रहा है. साथ ही लोग शेड्यूल तो बुक कर रहे हैं, लेकिन अपने शेड्यूल के अनुसार निर्धारित समय पर वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं आते हैं. जिसके चलते इन केंद्रों पर अव्यवस्था हो रही है. सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लग जाती है. कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग रखना अनिवार्य है.
पढ़ें : सीएम गहलोत की अपील, 'मीडिया लोगों को जागरूक करे कि कोरोना हमसे चार गुना आगे चल रहा है'
उन्होंने कहा कि राजस्थान में 18 साल से 44 साल तक की उम्र की श्रेणी में सबसे ज्यादा वैक्सीन अलवर में लग रही है. शहरी क्षेत्र के युवा आसपास के ग्रामीण केंद्रों पर भी पहुंच कर वैक्सीन लगवा रहे हैं. लगातार तीन दिनों के आंकड़ों से साफ है कि शहरी क्षेत्र के युवा भीड़भाड़ से बचने के लिए आसपास के गांव में वैक्सीन केंद्रों पर पहुंच कर वैक्सीन लगवा रहे हैं.
अलवर को लगातार मिल रही वैक्सीन की डोज...
ऐसे में गांव के स्थानीय युवा वैक्सीन लगाने से वंचित हो रही हैं. हालांकि, लगातार वैक्सीन की डोज अलवर को मिल रही है. वैक्सीन लगाने का काम जारी है. आरसीएचओ ने कहा कि वैक्सीन केंद्रों पर बढ़ती युवाओं की संख्या को देखते हुए नए वैक्सीनेशन केंद्र भी शुरू किए गए हैं. अलवर में छह केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है. साथ ही कैंपों के माध्यम से भी 18 साल से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.