ETV Bharat / city

कोरोना काल के बाद शुरू होगा अलवर का ESIC मेडिकल कॉलेज - कोरोना काल

मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने पर अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई. सांसद ने कहा कि कोरोना काल के बाद अलवर का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज शुरू होगा. इसके लिए केंद्रीय श्रम मंत्री ने आश्वासन दिया है. साथ ही सांसद ने मोदी सरकार द्वारा किए गए कोर्यों को विस्तार से बताया.

alwar news, Corona period, Press conference, alwar mp
अलवर में सांसद बालकनाथ का प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 7:28 AM IST

अलवर. मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर अलवर में सांसद बाबा बालक नाथ ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान सांसद बाबा बालकनाथ ने मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का बखान करते हुए, उनको विस्तार से बताया. साथ ही सांसद ने कहा कि कोरोना काल के बाद अलवर का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज शुरू होगा. इसके लिए केंद्रीय श्रम मंत्री ने आश्वासन दिया है.

अलवर में सांसद बालकनाथ का प्रेस वार्ता

इस दौरान शहर विधायक संजय शर्मा अलवर जिले की दोनों इकाइयों के जिला अध्यक्ष संजय नरूका और बलवान यादव, पूर्व नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना मुंडावर, विधायक चौधरी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने 1 साल के कार्यकाल में देश की सबसे बड़ी समस्याओं का समाधान करते हुए देश में नई व्यवस्था लागू की है. राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है, तीन तलाक, कश्मीर में धारा 370 और 35ए हटाना, लद्दाख को केंद्र शासित राज्य बनाना सहित कई बड़े मुद्दे थे, जो सालों से देश के लिए बड़ी समस्या बने हुए थे, जिनका हल केंद्र सरकार ने किया.

सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की पूरे विश्व में सराहना हो रही है. सभी देश उनके नेतृत्व में चलने को तैयार है. कोरोना काल के दौरान मोदी सरकार ने श्रमिकों के खाते में पैसे डलवाए, बुजुर्गों को पेंशन उपलब्ध करवाई, किसानों को खाती के लिए पैसे दिए. इसके अलावा सभी बेरोजगारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है.

वहीं महिलाओं को 3 माह का गैस सिलेंडर उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क दिया गया है. सरकार की तरफ से 20 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज देश को दिया गया है. साथ ही इसके अलावा राजस्थान सरकार सहित सभी प्रदेशों को मशीन उपकरण खरीदने के लिए बजट दिए गए और राहत पैकेज भी दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में Corona के 277 नए केस, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 10,876

इसके अलावा सांसद निधि के पैसे से अलवर शहर में ढाई करोड़ रुपए की पेयजल योजना का काम हुआ है. सड़क निर्माण के लिए 40 लाख दिए गए हैं, बिजली कनेक्शन के लिए एक लाख, शिक्षा क्षेत्र के लिए 11 लाख, कोविड-19 के चलते स्वास्थ्य क्षेत्र को 43 लाख 50 हजार रुपए दिए है.

वहीं मेवात योजना में पेयजल के लिए 90 लाख, माडा योजना में पेयजल के लिए एक करोड़ और बीड़ा प्राधिकरण को सड़क निर्माण के लिए 18 करोड़ 65 लाख रुपए, प्रधानमंत्री सड़क योजना में 89.23 करोड़ दिए गए हैं. केंद्र सरकार की योजना के तहत सड़क निर्माण के लिए 147.13 करोडड रुपए, 5 कैंसर पीड़ितों को 12 लाख रुपए दिए गए हैं. इस तरह से कुल 1 साल में 291 करोड़ 41 लाख 50 हजार रुपए जिले में खर्च हुआ है.

अलवर. मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर अलवर में सांसद बाबा बालक नाथ ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान सांसद बाबा बालकनाथ ने मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का बखान करते हुए, उनको विस्तार से बताया. साथ ही सांसद ने कहा कि कोरोना काल के बाद अलवर का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज शुरू होगा. इसके लिए केंद्रीय श्रम मंत्री ने आश्वासन दिया है.

अलवर में सांसद बालकनाथ का प्रेस वार्ता

इस दौरान शहर विधायक संजय शर्मा अलवर जिले की दोनों इकाइयों के जिला अध्यक्ष संजय नरूका और बलवान यादव, पूर्व नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना मुंडावर, विधायक चौधरी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने 1 साल के कार्यकाल में देश की सबसे बड़ी समस्याओं का समाधान करते हुए देश में नई व्यवस्था लागू की है. राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है, तीन तलाक, कश्मीर में धारा 370 और 35ए हटाना, लद्दाख को केंद्र शासित राज्य बनाना सहित कई बड़े मुद्दे थे, जो सालों से देश के लिए बड़ी समस्या बने हुए थे, जिनका हल केंद्र सरकार ने किया.

सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की पूरे विश्व में सराहना हो रही है. सभी देश उनके नेतृत्व में चलने को तैयार है. कोरोना काल के दौरान मोदी सरकार ने श्रमिकों के खाते में पैसे डलवाए, बुजुर्गों को पेंशन उपलब्ध करवाई, किसानों को खाती के लिए पैसे दिए. इसके अलावा सभी बेरोजगारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है.

वहीं महिलाओं को 3 माह का गैस सिलेंडर उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क दिया गया है. सरकार की तरफ से 20 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज देश को दिया गया है. साथ ही इसके अलावा राजस्थान सरकार सहित सभी प्रदेशों को मशीन उपकरण खरीदने के लिए बजट दिए गए और राहत पैकेज भी दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में Corona के 277 नए केस, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 10,876

इसके अलावा सांसद निधि के पैसे से अलवर शहर में ढाई करोड़ रुपए की पेयजल योजना का काम हुआ है. सड़क निर्माण के लिए 40 लाख दिए गए हैं, बिजली कनेक्शन के लिए एक लाख, शिक्षा क्षेत्र के लिए 11 लाख, कोविड-19 के चलते स्वास्थ्य क्षेत्र को 43 लाख 50 हजार रुपए दिए है.

वहीं मेवात योजना में पेयजल के लिए 90 लाख, माडा योजना में पेयजल के लिए एक करोड़ और बीड़ा प्राधिकरण को सड़क निर्माण के लिए 18 करोड़ 65 लाख रुपए, प्रधानमंत्री सड़क योजना में 89.23 करोड़ दिए गए हैं. केंद्र सरकार की योजना के तहत सड़क निर्माण के लिए 147.13 करोडड रुपए, 5 कैंसर पीड़ितों को 12 लाख रुपए दिए गए हैं. इस तरह से कुल 1 साल में 291 करोड़ 41 लाख 50 हजार रुपए जिले में खर्च हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.