ETV Bharat / city

अलवर में इंजीनियर राहुल की मौत का मामला, सांसद बाबा बालक नाथ ने प्रशासन को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम - Alwar latest news

अलवर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सांसद बाबा बालक नाथ ने मामले में दोषी कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन की ओर से एक सप्ताह के अंदर कोई कदम नहीं उठाया गया तो भाजपा अपना विरोध दर्ज कराएगी.

Software engineer dies in Alwar,  Alwar latest news
अलवर में इंजीनियर राहुल की मौत का मामला
author img

By

Published : May 26, 2021, 2:57 AM IST

अलवर. सॉफ्टवेयर इंजीनियर राहुल की अलवर से जयपुर जाते समय एंबुलेंस में ऑक्सीजन समाप्त होने के कारण मौत हो गई थी. यह मामला अलवर में तूल पकड़ रहा है. भाजपा के सांसद और विधायक पीड़ित के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. अलवर के सांसद और विधायकों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और पीड़ित को मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगे रखी है.

अलवर में इंजीनियर राहुल की मौत का मामला

पढ़ें- ऑक्सीजन के चलते मरीज की हुई थी मौत, मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने की मांग

बता दें, अलवर के 200 फुट रोड स्थित एक सोसायटी में रहने वाले राहुल कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुआ था. इलाज के लिए उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया. अलवर से जयपुर जाते समय दौसा के पास ऑक्सीजन समाप्त होने के कारण राहुल की जान चली गई.

राहुल के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग और सरकारी विभाग के अधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकारी सिस्टम और अधिकारियों की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है. अलवर में यह मुद्दा लगातार तूल पकड़ रहा है. भाजपा के सांसद और विधायक पीड़ित को न्याय दिलवाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं.

सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि राहुल के मामले में चल रही जांच पूरी की जाए. दोषी कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं. साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जाए और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए. सांसद ने कहा कि अगर प्रशासन एक सप्ताह में कोई कदम नहीं उठाएगा तो भाजपा सड़क पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराएगी.

अलवर. सॉफ्टवेयर इंजीनियर राहुल की अलवर से जयपुर जाते समय एंबुलेंस में ऑक्सीजन समाप्त होने के कारण मौत हो गई थी. यह मामला अलवर में तूल पकड़ रहा है. भाजपा के सांसद और विधायक पीड़ित के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. अलवर के सांसद और विधायकों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और पीड़ित को मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगे रखी है.

अलवर में इंजीनियर राहुल की मौत का मामला

पढ़ें- ऑक्सीजन के चलते मरीज की हुई थी मौत, मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने की मांग

बता दें, अलवर के 200 फुट रोड स्थित एक सोसायटी में रहने वाले राहुल कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुआ था. इलाज के लिए उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया. अलवर से जयपुर जाते समय दौसा के पास ऑक्सीजन समाप्त होने के कारण राहुल की जान चली गई.

राहुल के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग और सरकारी विभाग के अधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकारी सिस्टम और अधिकारियों की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है. अलवर में यह मुद्दा लगातार तूल पकड़ रहा है. भाजपा के सांसद और विधायक पीड़ित को न्याय दिलवाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं.

सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि राहुल के मामले में चल रही जांच पूरी की जाए. दोषी कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं. साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जाए और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए. सांसद ने कहा कि अगर प्रशासन एक सप्ताह में कोई कदम नहीं उठाएगा तो भाजपा सड़क पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.