अलवर. निर्वाचन विभाग और पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ के चुनाव कार्यालयों पर छापा मारते हुए वहां मौजूद हरियाणा के लोगों को अलवर छोड़ने के आदेश दिए हैं. वहीं सभी शिकायतों के आधार पर धर्मशाला व होटलों में जांच की जा रही है.
बालकनाथ के चुनाव प्रचार से लेकर सभी कार्यों में हरियाणा के सैकड़ों लोगों के अलवर में होने की खबर के बाद निर्वाचन विभाग ने उनके मुख्य चुनाव कार्यालय, निवास सहित जिले भर में कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की. निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है. और अलवर में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
दरअसल, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह ने भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ के समर्थन में हरियाणा के सैकड़ों लोगों के अलवर में होने व चुनाव में गड़बड़ी करने की बात कहते हुए निर्वाचन विभाग को शिकायत की थी. जिसके बाद जिला निर्वाचन विभाग ने बाबा बालकनाथ के कार्यालयों पर छापेमारी की. इस दौरान कार्यालय पर मिलने वाले हरियाणा व अन्य राज्य के लोगों को अलवर छोड़ने के आदेश दिए.