ETV Bharat / city

बुजुर्ग की जहर खाने से हुई मौत, मृतक के भाई ने लगाया बेटे-बहु पर जहर देने का आरोप - Accused of giving poison to in-laws

अलवर में एक बुजुर्ग की जहर खाने से मौत हो गई. जहां मृतक के भाई का कहना है कि मृतक के बेटे और उसके ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मार डाला. पुलिस की ओर से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

बुजुर्ग की जहर खाने से हुई मौत, Elderly died due to poisoning
बुजुर्ग की जहर खाने से हुई मौत
author img

By

Published : May 7, 2021, 11:51 AM IST

अलवर. जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को ग्राम सांथलका में एक बुजुर्ग जहरीला पदार्थ खाने से अचेत अवस्था में गिर गया. जिसे परिवार के लोगों की ओर से पास के ही सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

बुजुर्ग की जहर खाने से हुई मौत

परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस की ओर से परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं मृतक के भाई का कहना है कि मृतक के बेटे और उसके ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मार डाला. पुलिस की ओर से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

किशनगढ़ बास के थाने के सहायक उप निरीक्षक उदय राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम सांथलका का निवासी 48 वर्षीय आसीन खान जहरीला पदार्थ खाने के चलते परिजनों ने उसे उपचार के लिए किशनगढ़ बास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे अलवर के लिए रेफर कर दिया. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें- राजस्थान में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा, 31 मई तक रहेगी शादियों पर भी रोक

मृतक के भाई के अनुसार मृतक का अपना बेटा वकील और बहू के साथ झगड़ा होता रहता था. जिसके चलते मृतक का बेटा और बहू और वकील के ससुराल वालों ने 2 दिन पूर्व भी उसके साथ झगड़ा किया था और मारपीट की थी और किसी खाने या पीने की वस्तु में उसे जहर खिलाकर मार दिया. ऐसा मृतक के परिजनों का कहना है. फिलहाल पुलिस की ओर से मृतक का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जा रही है.

अलवर. जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को ग्राम सांथलका में एक बुजुर्ग जहरीला पदार्थ खाने से अचेत अवस्था में गिर गया. जिसे परिवार के लोगों की ओर से पास के ही सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

बुजुर्ग की जहर खाने से हुई मौत

परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस की ओर से परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं मृतक के भाई का कहना है कि मृतक के बेटे और उसके ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मार डाला. पुलिस की ओर से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

किशनगढ़ बास के थाने के सहायक उप निरीक्षक उदय राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम सांथलका का निवासी 48 वर्षीय आसीन खान जहरीला पदार्थ खाने के चलते परिजनों ने उसे उपचार के लिए किशनगढ़ बास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे अलवर के लिए रेफर कर दिया. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें- राजस्थान में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा, 31 मई तक रहेगी शादियों पर भी रोक

मृतक के भाई के अनुसार मृतक का अपना बेटा वकील और बहू के साथ झगड़ा होता रहता था. जिसके चलते मृतक का बेटा और बहू और वकील के ससुराल वालों ने 2 दिन पूर्व भी उसके साथ झगड़ा किया था और मारपीट की थी और किसी खाने या पीने की वस्तु में उसे जहर खिलाकर मार दिया. ऐसा मृतक के परिजनों का कहना है. फिलहाल पुलिस की ओर से मृतक का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.