अलवर. अलवर प्रभारी मंत्री व शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला गुरुवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद वे अलवर इन्वेस्टमेंट मीट में शामिल हुए. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हाल ही में सरिस्का के जंगलों में लगी आग की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. एक बाघ लापता है, उस मामले की भी निष्पक्ष जांच (BD Kalla on Sariska forest fire) होगी.
मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि हाल ही में सरिस्का के जंगल में लगी भीषण आग की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. इस मामले में जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सरिस्का से एक बाघ गायब है. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी. एक सवाल के जवाब में कल्ला ने कहा कि अलवर में हर घर नल योजना के तहत पानी की पाइप लाइन डालने व टंकी बनाने सहित विभिन्न कार्य कर चल रहे हैं. इन कामों में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो. साथ ही जल्द से जल्द बेहतर काम हो व लोगों को पर्याप्त पानी मिले. इसके लिए मॉनिटरिंग व्यवस्था बेहतर की जाएगी. अलवर में होने वाली पानी की संभावित कमी को देखते हुए पानी के पर्याप्त इंतजाम करने की मंत्री ने बात कही.
पढ़ें: Fire in Sariska Forest : सरिस्का में बाघों की जान को खतरा, बार-बार सुलग रहा जंगल
गौरतलब है कि सरिस्का के जंगल में बीते शुक्रवार शाम को टहला रेंज की नांडू बीट में आग लगी थी. टहला रेंज के भैंसोटा व जहाज के बीच करीब तीन किलोमीटर क्षेत्र में तीन पहाड़ियों पर आग लग लगी थी. आग बुझाने के लिए वनकर्मी और एनडीआरफ की टीमें जुटीं. इससे पहले सरिस्का के अकबरपुर रेंज के पृथ्वीपुरा-बालेटा नाका के नारंडी जंगल में आग लगी थी. इस आग ने विकराल रूप ले लिया. आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर बुलाने पड़े थे. करीब पांच दिन में इस आग पर काबू पाया गया.