अलवर. दिल्ली सहित एनसीआर में शुक्रवार रात को अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए. अलवर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, अलीगढ़, हाथरस व हरियाणा के रेवाड़ी, गुड़गांव, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ सहित आसपास के अन्य शहरों में 250 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक के शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की रिएक्टर तीव्रता 6.3 दर्ज की गई. भूकंप के झटके के बाद लोग डर के मारे घरों से बाहर आए. हालांकि भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.
उत्तर भारत में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए रात 10.31बजे पर आए भूकंप से दिल्ली एनसीआर थर्रा गया. सबसे ज्यादा प्रभाव राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर के शहरों में दिखाई दिया. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान था. भूकंप का रिएक्टर स्केल 6.3 तीव्रता रही. सबसे ज्यादा भूकंप का असर जम्मू कश्मीर के इलाकों में देखने को मिला. कश्मीर के कुपवाड़ा में लोग घरों से बाहर आ गए, तो वहीं घरों में दरार आ गई. इसके अलावा पंजाब के अमृतसर सहित कई घरों में नुकसान होने की सूचना मिल रही है. दिल्ली एनसीआर में भूकंप की तीव्रता 6.1 रही. अलवर में रात 10.31 से 10.34 बजे के बीच धरती हिलती रही और लोग डरते रहे.
पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में भूकंप के झटके हुए महसूस
भूकंप के चलते लोग अपने घरों से बाहर आ गए. रात तक अलवर व आसपास क्षेत्र में नुकसान की खबर सामने नहीं आई. हालांकि झटके इतने तेज थे कि नुकसान की आशंका जाहिर की जा रही है. कुछ जगहों से दीवारों में दरार की जानकारी मिल रही है. प्रशासन की तरफ से नुकसान की जानकारी देने के लिए कहा है. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जाएगा. साथ ही इससे एक दिन पहले राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. लगातार भूकंप के झटके आने से लोग खासे डरे हुए हैं. तो वहीं चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो चुका है. लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी तक मौसम विभाग की तरफ से भूकंप के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है.