ETV Bharat / city

Durru Miyan Viral Audio case: ज्ञानदेव आहूजा ने की पूर्व मंत्री दुरु मियां को कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग - Rajasthan News

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व तिजारा के विधायक रहे दुरु मियां का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया (Durru Miyan Viral Audio case) पर वायरल हुआ था. आरोप है कि इसमें पूर्व मंत्री ने टीकाराम जूली और जाति विशेष के खिलाफ अपशब्द बोले. अब इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस से मांग की है कि वह दुरु मियां को निष्कासित करे.

Durru Miyan Viral Audio case
दुरु मियां को कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 6:03 PM IST

अलवर. बीते दिनों पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व तिजारा के विधायक रहे दुरु मियां का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसमें दुरु मियां अपनी ही पार्टी के मंत्री टीकाराम जूली व समुदाय विशेष के खिलाफ अपशब्द बोलते नजर आए. इस मामले पर (Durru Miyan Viral Audio case) भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि दुरु मियां का कांग्रेस को निष्कासन करना चाहिए.

अब आहूजा ने दुरु मियां के कांग्रेस से निष्कासन की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद को सभी धर्मों की पार्टी बोलती है. लेकिन उसकी पार्टी के नेता व कैबिनेट मंत्री रहे दुरु मियां देश को बांटने की बात करते हैं. धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. उनके ऑडियो में खुद उन्होंने कहा कि जब वो मंत्री थे, तब जाति विशेष के लोगों ने पुलिस को पीटा था व जमकर गुंडागर्दी की थी. साथ ही वो हिंदुओं के खिलाफ अपशब्द बोलते हुए दिखाई दिए.

पढ़ें: Behror gang rape case : वसुंधरा ने कांग्रेस सरकार पर उठाए गंभीर सवाल...डोटासरा-खाचरियावास ने कहा- सख्त कार्रवाई होगी, विधायक प्रशांत बैरवा ने आम आदमी को कटघरे में खड़ा किया

बता दें कि दुरु मियां के ऑडियो में वे तिजारा विधायक संदीप यादव के खिलाफ भी जमकर जहर उगलते नजर आए. लोगों ने भी इस पर जमकर प्रतिक्रिया की. इस मामले ने कांग्रेस की जमकर किरकिरी करवाई. लेकिन पार्टी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. कांग्रेस नेता इस पूरे मामले से बचते हुए नजर आए.

अलवर. बीते दिनों पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व तिजारा के विधायक रहे दुरु मियां का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसमें दुरु मियां अपनी ही पार्टी के मंत्री टीकाराम जूली व समुदाय विशेष के खिलाफ अपशब्द बोलते नजर आए. इस मामले पर (Durru Miyan Viral Audio case) भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि दुरु मियां का कांग्रेस को निष्कासन करना चाहिए.

अब आहूजा ने दुरु मियां के कांग्रेस से निष्कासन की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद को सभी धर्मों की पार्टी बोलती है. लेकिन उसकी पार्टी के नेता व कैबिनेट मंत्री रहे दुरु मियां देश को बांटने की बात करते हैं. धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. उनके ऑडियो में खुद उन्होंने कहा कि जब वो मंत्री थे, तब जाति विशेष के लोगों ने पुलिस को पीटा था व जमकर गुंडागर्दी की थी. साथ ही वो हिंदुओं के खिलाफ अपशब्द बोलते हुए दिखाई दिए.

पढ़ें: Behror gang rape case : वसुंधरा ने कांग्रेस सरकार पर उठाए गंभीर सवाल...डोटासरा-खाचरियावास ने कहा- सख्त कार्रवाई होगी, विधायक प्रशांत बैरवा ने आम आदमी को कटघरे में खड़ा किया

बता दें कि दुरु मियां के ऑडियो में वे तिजारा विधायक संदीप यादव के खिलाफ भी जमकर जहर उगलते नजर आए. लोगों ने भी इस पर जमकर प्रतिक्रिया की. इस मामले ने कांग्रेस की जमकर किरकिरी करवाई. लेकिन पार्टी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. कांग्रेस नेता इस पूरे मामले से बचते हुए नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.