अलवर. बीते दिनों पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व तिजारा के विधायक रहे दुरु मियां का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसमें दुरु मियां अपनी ही पार्टी के मंत्री टीकाराम जूली व समुदाय विशेष के खिलाफ अपशब्द बोलते नजर आए. इस मामले पर (Durru Miyan Viral Audio case) भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि दुरु मियां का कांग्रेस को निष्कासन करना चाहिए.
अब आहूजा ने दुरु मियां के कांग्रेस से निष्कासन की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद को सभी धर्मों की पार्टी बोलती है. लेकिन उसकी पार्टी के नेता व कैबिनेट मंत्री रहे दुरु मियां देश को बांटने की बात करते हैं. धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. उनके ऑडियो में खुद उन्होंने कहा कि जब वो मंत्री थे, तब जाति विशेष के लोगों ने पुलिस को पीटा था व जमकर गुंडागर्दी की थी. साथ ही वो हिंदुओं के खिलाफ अपशब्द बोलते हुए दिखाई दिए.
बता दें कि दुरु मियां के ऑडियो में वे तिजारा विधायक संदीप यादव के खिलाफ भी जमकर जहर उगलते नजर आए. लोगों ने भी इस पर जमकर प्रतिक्रिया की. इस मामले ने कांग्रेस की जमकर किरकिरी करवाई. लेकिन पार्टी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. कांग्रेस नेता इस पूरे मामले से बचते हुए नजर आए.