अलवर. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुक्रवार 5 नवंबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक आयोजित होगी. अलवर और भिवाड़ी पुलिस जिले में करीब 1 लाख 19 हजार अभ्यर्थी तीन दिन में परीक्षा देंगे. इधर परीक्षार्थियों को लाने ले जाने की रोडवेज प्रशासन की व्यवस्था गुरुवार को पहले दिन ही नाकाफी नजर आई.
अलवर केंद्रीय बस स्टैंड पर हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ जमा हो गई, जिनके लिए जाने के लिए बसों की कमी साफ तौर पर दिखाई दी. अभ्यर्थियों को घंटों तक बसों के मिलने का इंतजार करना पड़ा. यहीं नहीं टिकट के लिए परीक्षार्थियों की लंबी कतारें दिनभर लगी रहीं और कतारों में न सोशल डिस्टेंसिंग नजर आई और ना ही बहुत से अभ्यर्थी मास्क लगाए हुए नजर आए. यहीं नहीं बसों में ठूंस-ठूंस कर परीक्षार्थियों को ले जाया गया.
पढ़ें- कोटा के दोनों नगर निगमों में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा: राजीव अग्रवाल
इधर मत्स्य नगर आगार के मुख्य प्रबंधक राम अवतार का कहना था कि जयपुर के लिए दोपहर तक एक दर्जन बसें अतिरिक्त भेजी गई हैं. परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए बसों की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन रोचक बात यह भी सामने आई कि अलवर मत्स्य नगर आगार में करीब 2 दर्जन बसें अनुबंध की खड़ी हुई है. जिनका संचालन पर निगम मुख्यालय ने रोक लगा रखी है, जिसके कारण परीक्षार्थियों के लिए बसों की कमी खल रही है.
वहीं कतार में लगे परीक्षार्थियों का कहना था कि उनको कई घंटे से टिकट लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. बसों की कमी के कारण उन्हें परेशानी हो रही है.