अलवर. कोरोना महामारी को देखते हुए श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन सेवा समिति एवं विजन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में जरुरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. जहां जिला विधिक एवं सेंशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल ने इन व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान न्यायाधीश गोयल ने अपने हाथों से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भोजन के पैकेट तैयार किए.
गौरतलब है की समिति की ओर से सोमवंशी धर्मशाला में आश्रय स्थल के साथ प्रतिदिन प्रात एवं सायंकाल को करीब 1 हजार भोजन के पैकेट का निशुल्क घर-घर और सरकारी व निजी चिकित्सालयों में वितरण किया जा रहा है. यह कार्यक्रम कोरोना काल में 23 मई से निरंतर जारी है. इसके अलावा समिति की ओर से एंबुलेंस व्यवस्था की गई है, जो कोरोना मरीजों को अस्पताल और घर लाने ले जाने की निशुल्क सुविधा देती है.
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल ने इस दौरान निशुल्क भोजन केंद्र का जायजा लिया. न्यायाधीश ने कार्य कर रहे लोगों के कार्यों की सराहना कर हौसला अफजाई की. साथ ही समिति के सभी सदस्यों को कोविड-19 की गाइडलाइन के दिशा-निर्देशों की पालना करने के लिए निर्देशित किया गया. न्यायाधीश गोयल ने उक्त समिति की सराहना करते हुए कहा कि श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन सेवा समिति एवं विजन संस्थान अलवर की ओर से इस महामारी और कोरोना के कोविड-19 से ग्रसित मरीजों के परिजनों और जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रही है. यह बड़ा ही परोपकारी और पुनीत कार्य है.
पढ़ें- राशिफल 5 जून : कुंभ और कन्या राशि वालों के लिए खास रहेगा आज का दिन, जानें शुभ चौघड़िये
पानी को लेकर दो पक्षों में कहासुनी
अलवर शहर में विकराल रूप धारण कर चुकी पानी की समस्या से परेशान वार्ड नं 20 ब्रह्मचारी मोहल्ले के लोग आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई. जिसकी सूचना शहर कोतवाली और जिला प्रशाशन को दी गई. घटना की सूचना पर एडीएम सिटी उम्मेदी लाल मीणा और शहर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे लोगों से समझाइश की. पुलिस और प्रशासन की सूचना पर जलदाय विभाग के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली.