अलवर. कोरोना संक्रमण के चलते करीब तीन महीने से बंद सरिस्का बाघ परियोजना स्थित ऐतिहासिक पांडुपोल हनुमान मंदिर शनिवार 10 जुलाई से खुलने जा रहा है. प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद शनिवार से मंदिर में कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. शनिवार व मंगलवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.
अलवर का पांडुपोल हनुमान मंदिर देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखता है. हजारों श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिए यहां आते हैं. एक जुलाई से सरिस्का बाघ परियोजना में पांडुपोल मंदिर मार्ग वाले दो ट्रैकों को छोड़ शेष रूटों पर पर्यटकों का प्रवेश बंद है. गत दिनों जिला कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में जिले में नियत समय में धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति दी गई है. इसी के तहत मंगलवार व शनिवार को सरिस्का स्थित पांडुपोल हनुमान मंदिर को खोला जाएगा. सरिस्का व मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के प्रवेश की व्यवस्था की गई है. कोरोना गाइडलाइन की पालन के साथ श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा.
सरिस्का के डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के जारी निर्देशों की पालना में जिला कलेक्टर की ओर से जारी निर्देशों के तहत शनिवार व मंगलवार को श्रद्धालु सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक पांडुपोल हनुमान मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान मंदिर प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन की पालना करना अनिवार्य होगा. कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.