ETV Bharat / city

भिवाड़ी में RWA अध्यक्ष पर जानलेवा हमला : स्टील की बोतल से किये ताबड़तोड़ वार...निजी अस्पताल में उपचार जारी, पुलिस जांच में जुटी - attack on RWA President in Bhiwadi of Alwar

अलवर के भिवाड़ी में अपराध की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला (Residence Welfare Association president attacked in Bhiwadi) किया गया है. पीड़ित उस वक्त अपनी कार साफ कर रहा था. इस बीच आए आरोपियों ने स्टील की बोतल से उस पर हमला कर दिया.

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 4:21 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के अलवर बाईपास पर स्थित कॉसमॉस ग्रीन सोसाइटी में शनिवार सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा पर जानलेवा हमला (attack on RWA President in Bhiwadi of Alwar) कर दिया. इस हमले में सतीश कुमार को चेहरे, गर्दन व पीठ पर गहरी चोटें आई हैं.

गंभीर रूप से घायल पीड़ित को भिवाड़ी के उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. भिवाड़ी फूलबाग थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि वह सुबह ड्यूटी जाने के लिए पार्किंग में खड़ी गाड़ी को साफ कर रहे थे. पास में ही खड़े दो लड़कों ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और उनके पास रखी स्टील की पानी की बोतल से उनके ऊपर ताबड़तोड़ हमला करने लगे.

इस हमले में सतीश कुमार को चेहरे, गर्दन व पीठ पर गंभीर चोटें आई. इस दौरान सतीश कुमार ने शोर मचाया तो सोसाइटी के लोग एकत्रित हो गए. यह देख दोनों बदमाश सोसाइटी की दीवार फांद कर फरार हो गए. पीड़ित सतीश कुमार ने बिल्डर्स की तरफ से कार्य कर रहे सोसाइटी के मैनेजर महेंद्र कुमार, नरेश व मुकुल कपूर पर सारी साजिश रचते हुए मारपीट कराने का आरोप लगाया है. ये तीनों ही व्यक्ति सोसायटी के मालिक अरुण मित्तल के करीबी बताए जा रहे हैं.

पढ़ें- CRPF Sub-Inspector Suicide In Jodhpur: सीआरपीएफ के सबइंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, कमरे में लटका मिला शव

इस घटना को लेकर सोसायटीवासियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है. घटना की जानकारी लगते ही भिवाड़ी नगर परिषद अध्यक्ष शीशराम तवर भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की तथा दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया. इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि भिवाड़ी में अनेक सोसाइटीयों के अंदर इस तरह की समस्या कई सालों से लगातार चलती आ रही है, जिससे लोग खासे परेशान हैं.

इन सोसाइटियों में मेंटेनेंस के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं व सुविधाओं के नाम पर कुछ भी मुहैया नहीं कराया जाता है. बहुत से सोसायटियों का तो बुरा हाल है. वहां के मकान भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं, सोसायटी वासियों की सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि अगर वे बिल्डर्स को कहते हैं तो उन्हें गुंडे भेजकर डरा धमका दिया जाता है या उनकी पिटाई करवा दी जाती है. अगर प्रशासन से कहा जाता है तो प्रशासन उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं देता.

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के अलवर बाईपास पर स्थित कॉसमॉस ग्रीन सोसाइटी में शनिवार सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा पर जानलेवा हमला (attack on RWA President in Bhiwadi of Alwar) कर दिया. इस हमले में सतीश कुमार को चेहरे, गर्दन व पीठ पर गहरी चोटें आई हैं.

गंभीर रूप से घायल पीड़ित को भिवाड़ी के उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. भिवाड़ी फूलबाग थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि वह सुबह ड्यूटी जाने के लिए पार्किंग में खड़ी गाड़ी को साफ कर रहे थे. पास में ही खड़े दो लड़कों ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और उनके पास रखी स्टील की पानी की बोतल से उनके ऊपर ताबड़तोड़ हमला करने लगे.

इस हमले में सतीश कुमार को चेहरे, गर्दन व पीठ पर गंभीर चोटें आई. इस दौरान सतीश कुमार ने शोर मचाया तो सोसाइटी के लोग एकत्रित हो गए. यह देख दोनों बदमाश सोसाइटी की दीवार फांद कर फरार हो गए. पीड़ित सतीश कुमार ने बिल्डर्स की तरफ से कार्य कर रहे सोसाइटी के मैनेजर महेंद्र कुमार, नरेश व मुकुल कपूर पर सारी साजिश रचते हुए मारपीट कराने का आरोप लगाया है. ये तीनों ही व्यक्ति सोसायटी के मालिक अरुण मित्तल के करीबी बताए जा रहे हैं.

पढ़ें- CRPF Sub-Inspector Suicide In Jodhpur: सीआरपीएफ के सबइंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, कमरे में लटका मिला शव

इस घटना को लेकर सोसायटीवासियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है. घटना की जानकारी लगते ही भिवाड़ी नगर परिषद अध्यक्ष शीशराम तवर भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की तथा दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया. इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि भिवाड़ी में अनेक सोसाइटीयों के अंदर इस तरह की समस्या कई सालों से लगातार चलती आ रही है, जिससे लोग खासे परेशान हैं.

इन सोसाइटियों में मेंटेनेंस के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं व सुविधाओं के नाम पर कुछ भी मुहैया नहीं कराया जाता है. बहुत से सोसायटियों का तो बुरा हाल है. वहां के मकान भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं, सोसायटी वासियों की सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि अगर वे बिल्डर्स को कहते हैं तो उन्हें गुंडे भेजकर डरा धमका दिया जाता है या उनकी पिटाई करवा दी जाती है. अगर प्रशासन से कहा जाता है तो प्रशासन उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं देता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.