अलवर. जिले के सिलीसेढ़ झील में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला. लोगों ने बताया कि मगरमच्छ के हमले से व्यक्ति की मौत हुई है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
पढ़ें- चोरी के शक में मारपीट के बाद जख्मी युवक की टूटी सांसें...आरोपी दुकानदार हिरासत में
बता दें, अलवर की सिलीसेढ़ झील में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ मिला है. शव काफी दिन पुराना बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ के हमले से व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि, अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाला है.
दरअसल, सिलीसेढ़ में वोटिंग करने वाले लोगों ने शव को पानी में तैरता हुआ देखा और उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी. इस घटना की सूचना आसपास क्षेत्र में फैल गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए.