अलवर. जिले की सिलीसेढ़ झील में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला था. शव पर कई निशान थे. आसपास क्षेत्र के लोगों ने कहा कि मगरमच्छ के हमले से व्यक्ति की मौत हुई है. इस मामले में बुधवार को मृतक की पहचान हुई है. परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद शाम को झील में शव फेंका गया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.
अलवर की सिलीसेढ़ झील में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव उतराता हुआ मिला था. इस मामले में 24 घंटे बाद बुधवार को मृतक की पहचान हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सप्पन खान (50) निवासी मिलकपुर सदर थाना के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक का शव राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
मामले में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से उनको घटना की जानकारी हुई है. उनका बेटा घर से गायब था, इसलिए उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने बताया कि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद शव फेंका गया है, जबकि आसपास क्षेत्र के लोगों का कहना है मगरमच्छ के हमले से व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी ने कहा कि परिजनों और मृतक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी अभी तक नहीं आई है।