अलवर. जिले के रामगढ़ कस्बे में एक जली हुई बस में व्यक्ति का शव (dead body found in burnt bus) मिला है. तीन दिन पहले इस बस में आग लगी थी, लेकिन किसी ने बस को अंदर चेक नहीं किया. गुरुवार को बस से बदबू आने पर आसपास क्षेत्र के लोगों ने बस के अंदर देखा तो उसमें जला हुआ शव पड़ा मिला. सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. मृतक की पहचान डीएनए से कराई जाएगी.
रामगढ़ कस्बा निवासी पूरण मल नौगांवा के कपूर बस सर्विस की बस 11 सितंबर को चालक ने कस्बे में घर के पास खाली जगह पर खड़ी की थी. 12 सितंबर तड़के करीब 4 बजे के आसपास बस में आग लग गई. लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली. आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताया गया. उस घटना में बस पूरी तरीके से चल गई. दो दिन बाद जली हुई बस के अंदर से बदबू आने लगी. इस पर आसपास क्षेत्र के लोगों ने बस को अंदर से चेक किया तो उसमें एक जला हुआ शव (dead Body found in alwar) पड़ा था. अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की केवल हड्डियां बची हुई हैं. मृतक के सिर और धड़ का अधजला हिस्सा बचा है. ऐसे में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मृतक की पहचान डीएनए जांच से होगी.
पढ़ें. बानसूर के व्यापारी का मिला शव, सिर में लगी है गोली
पुलिस को इस मामले में हत्या की आशंका लग रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या कर शव को बस में डालकर जलाया गया है. या फिर बस में आग लगाकर किसी की हत्या की गई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह पूरा काम बड़े ही योजनाबद्ध तरह से किया गया है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि इस मामले में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है लेकिन अभी तक कोई अहम जानकारी नहीं मिली है.
बस में मिला आईडी प्रूफ
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जिस बस में आग लगी थी. उसी बस में जांच के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति का आईडी प्रूफ मिला है. उसकी जांच की जा रही है. यह आईडी मृतक का हो सकता है. आईडी के अनुसार पते पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की तो वहां मौजूद महिला ने बताया कि उसका पति लापता है, लेकिन वह मानसिक रूप से कमजोर है. पहले भी वो कई बार गायब हो चुका है, लेकिन कुछ दिन बाद लौट आता है. ऐसे में पुलिस सभी कड़ियों को मिलाकर जांच कर रही है.