अलवर. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के दिशा निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन रोड पर दाउदपुर फाटक के समीप से एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी देर रात किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. पुलिस ने जब इस आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में अवैध हथियार, डकैती, अपहरण, लूट के करीब 23 मामले दर्ज हैं. ये शिवाजी पार्क थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी है.
अलवर शहर के शिवाजी पार्क थानाधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई के तहत डीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन रोड पर रजवट से दाउदपुर फाटक की तरफ पैदल आ रहा है. उसकी पेंट की जेब में एक देसी कट्टा है. इस सूचना पर पुलिस और डीएसटी की टीम रवाना होकर रेलवे स्टेशन रोड दाउदपुर फाटक पहुंची तो मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए का व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जैसे ही उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने कुछ दूरी पर ही उसको पकड़ लिया.
पढ़ें- अलवर: कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव के बीच राहत की खबर, मृत्यु दर में आई कमी
जिसके बाद पुलिस की ओर से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कमल सिंह राजपूत उम्र 28 साल होना बताया. पुलिस ने जब उसको चेक किया तो उसकी जेब से देसी कट्टा ओर कारतूस मिला. आरोपी कमल सिंह राजपूत के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, डकैती, अपहरण, लूट जैसे गंभीर 23 मुकदमे विभिन्न थानों दर्ज हैं. हिस्ट्रीशीटर बदमाश गांजा अफीम की भी तस्करी करता है. हाल ही में अवैध गांजा की तस्करी पकड़ी थी. उसमें भी कमल सिंह राजपूत शामिल था. लेकिन पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. जिसको पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.