ETV Bharat / city

भाभी से अवैध संबंध के चलते दूर जाने के डर से चचेरे भाई ने की हत्या, डेढ़ साल तक रहा फरार - illicit relation

अलवर के रैणी कस्बे में भाभी से अवैध संबंधों के चलते दूर जाने के डर से चचेरे भाई ने गला रेतकर बड़े भाई की हत्या की. उसके बाद पुलिस के डर से शव को कुएं में फेंक दिया. घटना के बाद से लगातार डेढ़ साल से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने डेढ़ साल बाद हत्यारे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना का खुलासा करते हुए घटना के बारे में जानकारी दी.

अवैध संबंध  चचेरे भाई ने की हत्या  हत्या की खबर  क्राइम इन अलवर  लव अफेयर  Love affair  Crime in Alwar  News of murder  Cousin murdered  illicit relation
डेढ़ साल तक रहा फरार
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 7:56 PM IST

अलवर. 9 नवंबर 2019 को गंगाराम उम्र 60 साल निवासी रामपुरा रोड ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, कि मेरा पुत्र राजेंद्र कुमार 3 से 4 दिन पहले दोजी और गुलाब निवासी रेणी के साथ घर से गया था. उसके बाद राजेंद्र का शव ब्राह्मण के कुएं में पड़ा हुआ मिला. इस मामले में डेढ़ साल तक पुलिस हत्यारों की तलाश करती रही. लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. डेढ़ साल बाद पुलिस ने राजेंद्र के चचेरे भाई लोकेश को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम का बयान

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया, लोकेश मृतक राजेंद्र का चाचा भाई है. राजेंद्र के घर पर अक्सर आता जाता था. राजेंद्र की शादी साल 2013 में हुई और राजेंद्र शराब पीने का आदी था. शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इस दौरान लोकेश राजेंद्र की पत्नी का पक्ष लेता था, जिससे राजेंद्र की पत्नी और लोकेशन के बीच नज़दीकियां बढ़ गई. धीरे-धीरे दोनों में प्रेम शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें: अजमेर: घर में घुसकर युवती का अपहरण, पिता की बेहरमी से की पिटाई

साल 2014 से लोकेश और राजेंद्र की पत्नी के बीच अवैध संबंध हुए. उसके बाद वो अक्सर जब भी समय मिलता बात करते थे और मौका मिलने पर अवैध संबंध बनाते थे. राजेंद्र मजदूरी के साथ चोरी भी करता था. कई बार वो घर से बाहर भी रहता था. राजेंद्र शराब के नशे में पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था. ऐसे में लोकेश को बुरा लगता था. इस बीच राजेंद्र को टीवी की बीमारी हुई. राजेंद्र की पत्नी अपनी बहन और जीजा के घर दिल्ली जाकर उसका इलाज कराना चाहती थी. दिल्ली इलाज में तीन से चार महीने का समय लग सकता था.

यह भी पढ़ें: मेहंदी लगे हाथ पर प्रेमी का नाम लिख प्रेमिका ने की खुदकुशी, आहत Lover ने भी की Suicide

इसकी जानकारी मिलते ही लोकेश परेशान हुआ. उसने राजेंद्र की हत्या की योजना तैयार की. 9 नवंबर को लोकेश ने सिगरेट पीने के बहाने से राजेंद्र को बाहर बुलाया और कुएं के पास पहले तो उसका गला रेता व बाद में पुलिस से बचने के लिए उसका शव कुएं में फेंक दिया. इस मामले में मृतक के पिता ने कुछ लोगों पर हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी. पुलिस इस मामले में राजेंद्र के साथ काम करने वाले और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें: प्यार का अंजाम ऐसा भीः एक ही गोली से तय किया था मरना, प्रेमी की मौत, प्रेमिका गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने कई चोरी की घटनाओं को खोला. लेकिन हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी, इस पर पुलिस ने जांच दूसरी दिशा में शुरू की. लंबे समय से फरार चल रहे लोकेश पर नजर रखी गई. इस बीच पुलिस ने लोकेश को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में लोकेश ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए कहा, शादी के दो साल बाद ही राजेंद्र की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध हुए, उसके बाद दोनों साथ रहने लगे. उसके दूर जाने के डर से लोकेंद्र ने राजेंद्र की हत्या की. पुलिस ने कहा, राजेंद्र के दो बच्चे हैं, जो उसकी पत्नी के साथ रैणी में रहते हैं.

अलवर. 9 नवंबर 2019 को गंगाराम उम्र 60 साल निवासी रामपुरा रोड ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, कि मेरा पुत्र राजेंद्र कुमार 3 से 4 दिन पहले दोजी और गुलाब निवासी रेणी के साथ घर से गया था. उसके बाद राजेंद्र का शव ब्राह्मण के कुएं में पड़ा हुआ मिला. इस मामले में डेढ़ साल तक पुलिस हत्यारों की तलाश करती रही. लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. डेढ़ साल बाद पुलिस ने राजेंद्र के चचेरे भाई लोकेश को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम का बयान

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया, लोकेश मृतक राजेंद्र का चाचा भाई है. राजेंद्र के घर पर अक्सर आता जाता था. राजेंद्र की शादी साल 2013 में हुई और राजेंद्र शराब पीने का आदी था. शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इस दौरान लोकेश राजेंद्र की पत्नी का पक्ष लेता था, जिससे राजेंद्र की पत्नी और लोकेशन के बीच नज़दीकियां बढ़ गई. धीरे-धीरे दोनों में प्रेम शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें: अजमेर: घर में घुसकर युवती का अपहरण, पिता की बेहरमी से की पिटाई

साल 2014 से लोकेश और राजेंद्र की पत्नी के बीच अवैध संबंध हुए. उसके बाद वो अक्सर जब भी समय मिलता बात करते थे और मौका मिलने पर अवैध संबंध बनाते थे. राजेंद्र मजदूरी के साथ चोरी भी करता था. कई बार वो घर से बाहर भी रहता था. राजेंद्र शराब के नशे में पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था. ऐसे में लोकेश को बुरा लगता था. इस बीच राजेंद्र को टीवी की बीमारी हुई. राजेंद्र की पत्नी अपनी बहन और जीजा के घर दिल्ली जाकर उसका इलाज कराना चाहती थी. दिल्ली इलाज में तीन से चार महीने का समय लग सकता था.

यह भी पढ़ें: मेहंदी लगे हाथ पर प्रेमी का नाम लिख प्रेमिका ने की खुदकुशी, आहत Lover ने भी की Suicide

इसकी जानकारी मिलते ही लोकेश परेशान हुआ. उसने राजेंद्र की हत्या की योजना तैयार की. 9 नवंबर को लोकेश ने सिगरेट पीने के बहाने से राजेंद्र को बाहर बुलाया और कुएं के पास पहले तो उसका गला रेता व बाद में पुलिस से बचने के लिए उसका शव कुएं में फेंक दिया. इस मामले में मृतक के पिता ने कुछ लोगों पर हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी. पुलिस इस मामले में राजेंद्र के साथ काम करने वाले और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें: प्यार का अंजाम ऐसा भीः एक ही गोली से तय किया था मरना, प्रेमी की मौत, प्रेमिका गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने कई चोरी की घटनाओं को खोला. लेकिन हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी, इस पर पुलिस ने जांच दूसरी दिशा में शुरू की. लंबे समय से फरार चल रहे लोकेश पर नजर रखी गई. इस बीच पुलिस ने लोकेश को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में लोकेश ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए कहा, शादी के दो साल बाद ही राजेंद्र की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध हुए, उसके बाद दोनों साथ रहने लगे. उसके दूर जाने के डर से लोकेंद्र ने राजेंद्र की हत्या की. पुलिस ने कहा, राजेंद्र के दो बच्चे हैं, जो उसकी पत्नी के साथ रैणी में रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.