अलवर. शहर में लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता है. अलवर के हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं. पानी सप्लाई नहीं होने से परेशान वार्ड 11 के पार्षद देवेन्द्र रसगनिया गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें- अलवरः खेत पर बने कुएं में गिरा पैंथर, 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला बाहर
कई घंटों की मशक्कत के बाद पार्षद को नीचे उतारा गया. उसके बाद पार्षद ने एडीएम सिटी को मामले की लिखित शिकायत दी. इसके बाद एडीएम ने जल्द पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. पानी की समस्या से परेशान वार्ड नंबर 11 के पार्षद देवेंद्र ने कहा कि वार्ड की जनता को पूरा पानी नहीं मिल रहा. गर्मी के कारण जनता का बुरा हाल है.
इस दौरान पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में जलदाय विभाग की ओर से 10 दिन में पूरा पानी पहुंचाने का आश्वासन मिला तो नीचे आया. इस बीच वार्ड की महिलाएं टंकी के नीचे खड़ी रही. उनका भी यही कहना था कि मजबूरन पार्षद को पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ा है. हमारे घरों में पानी नहीं आ रहा. दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. अब भी समाधान नहीं किया गया तो कलेक्ट्रेट में धरना दिया जाएगा.
जलदाय विभाग के एक्सईएन जेपी मीणा ने बताया कि इनके वार्ड में पानी की लाइनों का मिलान होना है. उस कार्य को जल्दी पूरा कराया जाएगा. इसके अलावा दो जगहों पर बोरवैल लगने हैं. उसका भी जल्दी समाधान किया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में वार्ड के लोग और महिलाएं भी मौजूद रही.