अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ में लंबे समय से आयुर्वेद विभाग के डॉ दिनेश कुमार विकास अधिकारी के पद पर लगे हुए थे. दिनेश कुमार पर लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे. जिसके चलते सरकार ने दिनेश कुमार का तबादला कर दिया.
दिनेश कुमार का एक साल पहले भी तबादला हुआ था, लेकिन वो किसी तरह से अपने तबादले को कैंसिल करा कर वापस लक्ष्मणगढ़ विकास अधिकारी के पद पर आ गए थे. अब दिनेश कुमार का तबादला दौसा जिले में किया गया है. दिनेश कुमार के तबादले के बाद वहां के कर्मचारियों ने पूरे ऑफिस की सफाई की.
पढ़ें- मुख्यमंत्री जन आवास योजना के आवेदकों से ली गई पंजीकरण राशि का होगा पुर्नभुगतान या समायोजन
उसके बाद गंगाजल का पूरे ऑफिस में छिड़काव किया. इस दौरान वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने यह वीडियो बनाया व सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अलवर के लक्ष्मणगढ़ के कनिष्ठ सहायकों ने पंचायत समिति को पहले झाड़ू से साफ किया और फिर गंगाजल से शुद्धिकरण किया. इस मौके पर ब्लॉक मंत्री सौदान मीना, उपाध्यक्ष गौरव मेठी, सुरेश चौधरी कोषाध्यक्ष शिबू राम सैनी, नसीब खान, शिव शंकर चौधरी, दौलतराम एवं कनिष्ठ सहायक हेतराम मीणा, महेंद्र चौधरी हरीश सोनी गंगा सहाय ललित नारायण आदि मौजूद थे.