अलवर. जिले के बहरोड़ में रहने वाला एक युवक कोरोनावायरस के पॉजिटिव पाया गया है. जो 18 मार्च को झुंझुनू में रहने वाले अपने एक दोस्त के साथ आया था. युवक फिलीपींस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. हवाई अड्डे पर युवक और उसके दोस्त की स्वास्थ्य जांच हुई थी. जिसमें उसका दोस्त में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने युवक को होम आइसोलेशन में रखने की हिदायत दी थी.
जानकारी के अनुसार विदेश से आने के बाद से युवक लगातार होम आइसोलेशन में था. कुछ दिन पहले युवक को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा था. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने उसके सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे थे. सोमवार देर शाम आई रिपोर्ट में युवक को कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. अब जल्द ही युवक को इलाज के लिए जयपुर भेजा जा सकता है.
पढ़ेंः नौगांवा बॉर्डर पूरी तरह सील, पुलिस और चिकित्सा विभाग अलर्ट
वहीं प्रशासन की तरफ से पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पास एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही युवक के परिजनों की जांच भी शुरू कर दी गई है. स्वास्थ विभाग के कर्मचारी युवक के परिजन और उसके संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं.