अलवर. जिले में एक तरफ कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ जिले में वैक्सीन का स्टॉक समाप्त होने लगा है. गिनती की वैक्सीन बचने के कारण अब केवल दो केंद्र पर लोगों के टीके लगेंगे. इसके अलावा जिले की अंतर राज्य सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है. अलवर में प्रवेश करने वाले एक व्यक्ति की 72 घंटे अंतराल की रिपोर्ट देखी जा रही है. जिनके पास कोरोना की रिपोर्ट नहीं है, उन्हें वापस लौटाया जा रहा है. साथ ही अनुपस्थित मिलने वाले ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के खिलाफ भी जिला प्रशासन की तरफ से कार्यवाही की जा रही है.
अलवर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़ रही है. प्रशासन की तरफ से कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया गया है. ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भवन में 100 बेड की वार्ड शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. मरीजों के लिए आईसीयू सेवा भी शुरू हो चुकी है. ब्लॉक स्तर पर मरीजों के भर्ती की व्यवस्था की गई है. दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश से लगने वाली नौगांवा शाहजहांपुर और बड़ौदामेव सीमा पर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है.
लोगों की 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट चेक हो रही है. जिसके पास नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है, उसे वापस लौटाए जा रहा है. इसके अलावा जिले में लगे हुए अधिकारियों को कलेक्ट्रेट लगाया गया है. जिससे मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी लगातार की जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रतिदिन सभी जिलों के जिला कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपडेट ले रहे हैं.
जिला कलेक्टर ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव सहित सभी के संक्रमण रोकने और सख्त कदम उठाने के निर्देश है, जो लापरवाही बरतना है. उसके खिलाफ चालन प्रक्रिया की जाए. ब्लॉक स्तर तक बेहतर मॉनिटरिंग व्यवस्था हो. जिला कलेक्टर लगातार ब्लॉक का निरीक्षण कर रही है. इस दौरान ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारियों की मीटिंग में चर्चाओं का दौर भी जारी है. गायब रहने वाले अधिकारियों को नोटिस दिए जा रहे हैं.
पढ़ेंः दिलावर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस को नक्सली, आतंकवादी और राष्ट्रदोही वोट देंगे
जिला प्रशासन ने बाजार के समय में फिर से बदलाव किया है. बाजार रात 8 बजे की जगह 7 बजे तक एक बंद करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन की तरफ से लगातार खुलने वाली दुकानों को सील किया जा रहा है. मंडी का बाजार में सील की गई दुकानों को मंत्री के हस्तक्षेप के बाद खोल दिया गया. इस दौरान व्यापारियों ने प्रशासन पर मनमानी के आरोप लगाए. साथ ही जिले में वैक्सीन समाप्त हो चुकी है. अब केवल दो केंद्रों पर लोगों को कोरोना के टीके लग रहे हैं. शनिवार को व्यक्ति लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग लाइन में खड़े दिखाई दिए कुछ जगहों पर लोगों ने विरोध भी किया.