अलवर. जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले 7 दिनों में कोरोना की रफ्तार कई गुना बढ़ गई है. बुधवार को आई रिपोर्ट में अलवर जिले में 279 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. जिसमें सबसे अधिक अलवर शहर से 117 पॉजिटिव सामने आए. जिले के बाकी ब्लॉक में भी लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन सबसे अधिक पॉजिटिव केस अलवर शहर से सामने आ रहे हैं.
बीते तीन दिनों से अकेले अलवर शहर में 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. जो स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए परेशानी का बड़ा सबब बनते जा रहे हैं. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में संक्रमित व्यक्ति की संख्या कई गुना अधिक बढ़ सकती है.
14 अप्रैल को अलवर के हालात
अलवर के तिजारा में 32, अलवर शहर में 117, बानसूर में 4, बहराेड़ में 2, भिवाड़ी में 31, खेरली में 9, किशनगढ़बास में 15, काेटकासिम में 9, लक्ष्मणगढ़ में 16, मालाखेड़ा में 4, मुण्डावर में 16, राजगढ़ में 10, रामगढ़ में 3, रैणी में 4, शाहजहांपुर में 2, थानागाजी में 5 नए केस सामने आए थे.
पिछले 7 दिनों में जिले में आए पॉजिटिव
- 14 अप्रैल - 279
- 13 अप्रैल - 187
- 12 अप्रैल - 327
- 11 अप्रैल - 180
- 10 अप्रैल - 162
- 9 अप्रैल - 135
- 8 अप्रैल - 174
पिछले 7 दिनों में अलवर शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या
- 14 अप्रैल- 117
- 13 अप्रैल- 116
- 12 अप्रैल- 168
- 11 अप्रैल- 82
- 10 अप्रैल- 75
- 9 अप्रैल- 71
- 8 अप्रैल- 79