अलवर. जिले में लगातार कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, ठीक होने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 12 हजार से अधिक है. लेकिन अब प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. लोगों के ना तो सैंपल लिए जा रहे हैं ना ही पॉजिटिव मरीजों के घर के बाहर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है. ऐसे में संक्रमित मरीज अन्य लोगों के संपर्क में आ रहे हैं व संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है.
राजस्थान में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज जयपुर, जोधपुर और अलवर में सामने आ रहे हैं. अलवर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 17132 हो गई है. इसके अलावा हाल ही में दो लोगों की मौत के मामले भी सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. जबकि प्रशासन की तरफ से खासी लापरवाही बरती जा रही है. संक्रमित मरीजों की मॉनिटरिंग पहले की तुलना में कम हुई है. पॉजिटिव मरीज खुलेआम में घूम रहे हैं.
पढ़ें: राजस्थान ACB की कार्रवाई, दिल्ली में UIDAI के ADG को एक लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से खानापूर्ति करते हुए पॉजिटिव मरीजों के घर के बाहर एक पंपलेट लगाया जाता है. इसके अलावा अन्य किसी भी तरह निगरानी की व्यवस्था नहीं है. जबकि पहले पुलिस टीम व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार नजर रखी जा रही थी. अब प्रशासन की तरफ से बड़ी लापरवाही बरतने के मामले सामने आ रहे हैं. मरीजों की तरफ से लगातार शिकायत मिल रही है. वहीं, जांच व्यवस्था में भी कई तरह के बदलाव किए गए हैं.
पहले प्रतिदिन 2000 से अधिक सैंपल की जांच हो रही थी. अब सैंपल जांच की संख्या लगातार कम होती जा रही है. मरीजों को रिपोर्ट लेने के लिए कई बार चक्कर कटवाए जाते हैं. जिले में मरने वाले लोगों की संख्या में तेजी आई है. कई परिवार तो ऐसे हैं जिनमें कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन लंबे समय के लॉकडाउन व कोरोना के बाद लोग अब अलवर में बेपरवाह घूमते हुए नजर आते हैं. प्रशासन की ये लापरवाही एक बार फिर से कोरोना के संक्रमण को बढ़ा सकती है.