अलवर. कुछ दिन की राहत के बाद अलवर में कोरोना का एक बार फिर से धमाका हुआ. 24 घंटे में 1214 नए पॉजिटिव मरीज आए. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 10,100 पहुंच गई है. संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पतालों पर दबाव बढ़ रहा है. ऑक्सीजन के बेड से लेकर आइसीयू के लिए मरीजों का इंतजार करना पड़ रहा है.
लॉकडाउन के बाद भी अलवर जिले में 24 घंटे के दौरान एक हजार से अधिक नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. पिछले करीब 5 दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या गांवों में बढ़ी है. बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार अलवर शहर में 270 पॉजिटिव मरीज आए. इसके अलावा करीब 1 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज गांवों से आए हैं.
बता दें कि गांवों में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. कई गांवों में 100 से अधिक पॉजिटिव आ चुके हैं. मौत के आंकड़े भी गांवों में बढ़े हैं. बिगड़ते हालातों के बीच प्रशासन केवल हाथ पर हाथ रख कर बैठा हुआ है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बड़े-बड़े दावे कर रहा है. लेकिन अलवर में हालात दिनों दिन खराब हो रहे हैं.
दूसरी तरफ सरकार में मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि लगातार सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. आमजन को राहत मिले उसके लिए सभी अधिकारी व मंत्री 24 घंटे जिलों के हालात पर नजर रख रहे हैं. सरपंच स्तर तक मुख्यमंत्री ने लोगों से बात की है और उनसे सलाह ली है.
अलवर जिले में एक्टिव केस 10 हजार हो चुके हैं. एक दिन में एक हजार से अधिक मरीज आने से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर 10 हजार को गई है. एक दिन पहले ही अलवर में 705 पॉजिटिव आए थे. उसके अगले दिन ही 1214 पॉजिटिव आ गए. यह कोरोना सैंपल की जांच पर भी निर्भर करता है. जिले में कम सैंपल लेने पर कम पॉजिटिव मरीज आते हैं. सैंपल की संख्या बढ़ने पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो जाती है.
जिले के हालात
नए पॉजिटिव आए 1214
एक्टिव केस 10 हजार 100
ऑक्सीजन सपोर्ट पर 670
आइसीयू 189
वेंटिलेटर 86
पढ़ें- भरतपुर RBM अस्पताल के कोविड वार्ड में भिड़े मरीज के परिजन, Video Viral
12 मई को कहां से कितने पॉजिटिव आए
अलवर शहर 270, बानसूर 43, बहरोड़ 69, भिवाड़ी 55, खेड़ली 74, किशनगढ़बास 43, कोटकासिम 84, लक्ष्मणगढ़ 81, मालाखेड़ा 67, मुण्डावर 49, राजगढ़ 69, रामगढ़ 37, रैणी 55, शाहजहांपुर 64, थानागाजी 60, तिजारा 86.