ETV Bharat / city

अलवर में एक बार फिर से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, सभी प्रयास हो रहे हैं बेअसर - Total death due to corona in Rajasthan

राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है. वहीं, अलवर में भी हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अलवर में 24 घंटे में 1214 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 10 हजार हो चुकी है.

अलवर हिंदी न्यूज, अलवर में कोरोना से कुल मौत  Total death due to corona in Rajasthan
अलवर में बढ़ रहे कोरोना के मामले
author img

By

Published : May 13, 2021, 3:10 PM IST

अलवर. कुछ दिन की राहत के बाद अलवर में कोरोना का एक बार फिर से धमाका हुआ. 24 घंटे में 1214 नए पॉजिटिव मरीज आए. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 10,100 पहुंच गई है. संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पतालों पर दबाव बढ़ रहा है. ऑक्सीजन के बेड से लेकर आइसीयू के लिए मरीजों का इंतजार करना पड़ रहा है.

अलवर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

लॉकडाउन के बाद भी अलवर जिले में 24 घंटे के दौरान एक हजार से अधिक नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. पिछले करीब 5 दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या गांवों में बढ़ी है. बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार अलवर शहर में 270 पॉजिटिव मरीज आए. इसके अलावा करीब 1 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज गांवों से आए हैं.

बता दें कि गांवों में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. कई गांवों में 100 से अधिक पॉजिटिव आ चुके हैं. मौत के आंकड़े भी गांवों में बढ़े हैं. बिगड़ते हालातों के बीच प्रशासन केवल हाथ पर हाथ रख कर बैठा हुआ है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बड़े-बड़े दावे कर रहा है. लेकिन अलवर में हालात दिनों दिन खराब हो रहे हैं.

दूसरी तरफ सरकार में मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि लगातार सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. आमजन को राहत मिले उसके लिए सभी अधिकारी व मंत्री 24 घंटे जिलों के हालात पर नजर रख रहे हैं. सरपंच स्तर तक मुख्यमंत्री ने लोगों से बात की है और उनसे सलाह ली है.

अलवर जिले में एक्टिव केस 10 हजार हो चुके हैं. एक दिन में एक हजार से अधिक मरीज आने से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर 10 हजार को गई है. एक दिन पहले ही अलवर में 705 पॉजिटिव आए थे. उसके अगले दिन ही 1214 पॉजिटिव आ गए. यह कोरोना सैंपल की जांच पर भी निर्भर करता है. जिले में कम सैंपल लेने पर कम पॉजिटिव मरीज आते हैं. सैंपल की संख्या बढ़ने पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो जाती है.

जिले के हालात

नए पॉजिटिव आए 1214

एक्टिव केस 10 हजार 100

ऑक्सीजन सपोर्ट पर 670

आइसीयू 189

वेंटिलेटर 86

पढ़ें- भरतपुर RBM अस्पताल के कोविड वार्ड में भिड़े मरीज के परिजन, Video Viral

12 मई को कहां से कितने पॉजिटिव आए

अलवर शहर 270, बानसूर 43, बहरोड़ 69, भिवाड़ी 55, खेड़ली 74, किशनगढ़बास 43, कोटकासिम 84, लक्ष्मणगढ़ 81, मालाखेड़ा 67, मुण्डावर 49, राजगढ़ 69, रामगढ़ 37, रैणी 55, शाहजहांपुर 64, थानागाजी 60, तिजारा 86.

अलवर. कुछ दिन की राहत के बाद अलवर में कोरोना का एक बार फिर से धमाका हुआ. 24 घंटे में 1214 नए पॉजिटिव मरीज आए. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 10,100 पहुंच गई है. संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पतालों पर दबाव बढ़ रहा है. ऑक्सीजन के बेड से लेकर आइसीयू के लिए मरीजों का इंतजार करना पड़ रहा है.

अलवर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

लॉकडाउन के बाद भी अलवर जिले में 24 घंटे के दौरान एक हजार से अधिक नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. पिछले करीब 5 दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या गांवों में बढ़ी है. बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार अलवर शहर में 270 पॉजिटिव मरीज आए. इसके अलावा करीब 1 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज गांवों से आए हैं.

बता दें कि गांवों में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. कई गांवों में 100 से अधिक पॉजिटिव आ चुके हैं. मौत के आंकड़े भी गांवों में बढ़े हैं. बिगड़ते हालातों के बीच प्रशासन केवल हाथ पर हाथ रख कर बैठा हुआ है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बड़े-बड़े दावे कर रहा है. लेकिन अलवर में हालात दिनों दिन खराब हो रहे हैं.

दूसरी तरफ सरकार में मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि लगातार सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. आमजन को राहत मिले उसके लिए सभी अधिकारी व मंत्री 24 घंटे जिलों के हालात पर नजर रख रहे हैं. सरपंच स्तर तक मुख्यमंत्री ने लोगों से बात की है और उनसे सलाह ली है.

अलवर जिले में एक्टिव केस 10 हजार हो चुके हैं. एक दिन में एक हजार से अधिक मरीज आने से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर 10 हजार को गई है. एक दिन पहले ही अलवर में 705 पॉजिटिव आए थे. उसके अगले दिन ही 1214 पॉजिटिव आ गए. यह कोरोना सैंपल की जांच पर भी निर्भर करता है. जिले में कम सैंपल लेने पर कम पॉजिटिव मरीज आते हैं. सैंपल की संख्या बढ़ने पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो जाती है.

जिले के हालात

नए पॉजिटिव आए 1214

एक्टिव केस 10 हजार 100

ऑक्सीजन सपोर्ट पर 670

आइसीयू 189

वेंटिलेटर 86

पढ़ें- भरतपुर RBM अस्पताल के कोविड वार्ड में भिड़े मरीज के परिजन, Video Viral

12 मई को कहां से कितने पॉजिटिव आए

अलवर शहर 270, बानसूर 43, बहरोड़ 69, भिवाड़ी 55, खेड़ली 74, किशनगढ़बास 43, कोटकासिम 84, लक्ष्मणगढ़ 81, मालाखेड़ा 67, मुण्डावर 49, राजगढ़ 69, रामगढ़ 37, रैणी 55, शाहजहांपुर 64, थानागाजी 60, तिजारा 86.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.