ETV Bharat / city

अलवर: कोरोना लैब में जल्द हो सकेगी 2 हजार सैंपल्स की जांच - कोरोना लैब

अलवर जिले में जल्द ही कोरोना लैब में 2 हजार सैंपल्स की जांच की जा सकेगी. इसके लिए चिकित्सा विभाग आवश्यक तैयारियां करने में जुटा हुआ है. अभी लैब में प्रतिदिन केवल 400 लोगों के सैंपल्स की जांच हो रही है.

corona lab,  corona lab in alwar,  corona test in alwar,  corona case in alwar
कोरोना लैब में जल्द हो सकेगी 2 हजार सैंपल्स की जांच
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 1:27 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या छह हजार के पास पहुंच चुकी है. प्रतिदिन 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलवर की कोरोना जांच लैब में प्रतिदिन 2000 सैंपल चेक करने की तैयारी चल रही है. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अस्पताल प्रशासन को निर्देश मिल चुके हैं, तो वहीं अस्पताल प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है.

अभी कोरोना लैब में 400 सैंपल की जांच हो रही है

अभी अलवर जांच लैब में प्रतिदिन 400 सैंपल चेक हो रहे हैं. लेकिन इसका दायरा बढ़कर अब 2000 हो जाएगा. इसके बाद अलवर में ही सभी सैंपलों की जांच हो सकेगी. अभी सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजें जाते हैं. बीते दिनों अलवर की कोरोना लैब में अचानक विद्युत फाल्ट आने के कारण कई मशीनें खराब हो गई थी. फिलहाल इंजीनियर मशीनों को ठीक करने में लगे हुए हैं. जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द मशीन ठीक करने के निर्देश दिए हैं. मशीनों के कुछ उपकरण मुंबई से आने हैं, इसलिए मशीनें शुरू होने में समय लग रहा है.

पढ़ें: सीकर में कोरोना संक्रमण जारी, कई इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

जिले में 2000 कोरोना सैंपल की जांच व्यवस्था होने के बाद सैंपलों को जयपुर नहीं भेजना पड़ेगा तो वहीं सैंपलों की शीघ्र ही रिपोर्ट मिल सकेगी. जिससे की संक्रमित व्यक्तियों के जल्द से जल्द डिटेक्ट किया जा सकेगा और कोरोना संक्रमण की चेन पर ब्रेक लगाने में मदद मिलेगी. कोरोना जांच लैब में स्टाफ की लगातार कमी चल रही थी. जिसके बाद दूसरे जिलों से स्टाफ को यहां लगा दिया गया है. इसके अलावा जरूरी इंतजाम भी अस्पताल प्रशासन की तरफ से किए जा रहे हैं.

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने कहा कि कोरोना सैंपल की जांच संख्या जल्द ही बढ़ेगी. इस संबंध में मुख्यालय से निर्देश मिले हैं. उनके अनुसार काम शुरू हो चुका है. जांच की संख्या बढ़ने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. कम समय में सैंपल की जांच कर रिपोर्ट मिल सकेगी, तो वही जयपुर की लैब पर भी दबाव कम होगा. क्योंकि वहां प्रदेश के अन्य जिलों से भी सैंपल जांच के लिए आते हैं.

अलवर. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या छह हजार के पास पहुंच चुकी है. प्रतिदिन 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलवर की कोरोना जांच लैब में प्रतिदिन 2000 सैंपल चेक करने की तैयारी चल रही है. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अस्पताल प्रशासन को निर्देश मिल चुके हैं, तो वहीं अस्पताल प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है.

अभी कोरोना लैब में 400 सैंपल की जांच हो रही है

अभी अलवर जांच लैब में प्रतिदिन 400 सैंपल चेक हो रहे हैं. लेकिन इसका दायरा बढ़कर अब 2000 हो जाएगा. इसके बाद अलवर में ही सभी सैंपलों की जांच हो सकेगी. अभी सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजें जाते हैं. बीते दिनों अलवर की कोरोना लैब में अचानक विद्युत फाल्ट आने के कारण कई मशीनें खराब हो गई थी. फिलहाल इंजीनियर मशीनों को ठीक करने में लगे हुए हैं. जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द मशीन ठीक करने के निर्देश दिए हैं. मशीनों के कुछ उपकरण मुंबई से आने हैं, इसलिए मशीनें शुरू होने में समय लग रहा है.

पढ़ें: सीकर में कोरोना संक्रमण जारी, कई इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

जिले में 2000 कोरोना सैंपल की जांच व्यवस्था होने के बाद सैंपलों को जयपुर नहीं भेजना पड़ेगा तो वहीं सैंपलों की शीघ्र ही रिपोर्ट मिल सकेगी. जिससे की संक्रमित व्यक्तियों के जल्द से जल्द डिटेक्ट किया जा सकेगा और कोरोना संक्रमण की चेन पर ब्रेक लगाने में मदद मिलेगी. कोरोना जांच लैब में स्टाफ की लगातार कमी चल रही थी. जिसके बाद दूसरे जिलों से स्टाफ को यहां लगा दिया गया है. इसके अलावा जरूरी इंतजाम भी अस्पताल प्रशासन की तरफ से किए जा रहे हैं.

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने कहा कि कोरोना सैंपल की जांच संख्या जल्द ही बढ़ेगी. इस संबंध में मुख्यालय से निर्देश मिले हैं. उनके अनुसार काम शुरू हो चुका है. जांच की संख्या बढ़ने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. कम समय में सैंपल की जांच कर रिपोर्ट मिल सकेगी, तो वही जयपुर की लैब पर भी दबाव कम होगा. क्योंकि वहां प्रदेश के अन्य जिलों से भी सैंपल जांच के लिए आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.