अलवर. जिले में कोरोना टेस्ट के लिए लैब 30 जून तक तैयार हो जाएगी. जुलाई के पहले सप्ताह में लैब का शुभारंभ हो जाएगा. यह लैब जर्नल हॉस्पिटल की धर्मशाला में बनवाई जा रही है. जिसका मंगलवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने दौरा कर अवलोकन किया. उनके साथ अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुनील चौहान और अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे.
अवलोकन के बाद जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह लैब 30 जून तक चालू होनी थी, लेकिन पीसीआर मशीन की उपलब्धता में परेशानी आ रही है. मशीन उपलब्ध होने पर यह जुलाई के प्रथम सप्ताह तक शुरू हो पाएगी क्योंकि फिलहाल मशीन की उपलब्धता में दिक्कत आ रही है. इसके लिए राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों से निवेदन किया गया है.
ये पढ़ें: पानी-बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि लैब का निर्माण में सिविल वर्क जून के अंत तक पूरा हो जाएगा. इस अवसर पर कलेक्टर ने वहां सिविल वर्क में लगे प्रभारी से भी बातचीत की और उन्हें जल्द काम निपटाने का निर्देश दिए. लैब बनने के बाद कोरोना की जांच अलवर में होने लगेगी, जिससे जांच के कुछ ही घंटों के बाद रिपोर्ट मिल सकेंगी. फिलहाल अभी सैंपल जयपुर भेजे जा रहे हैं. जिसकी वजह से बहुत सारी जांच वहां पेंडिंग पड़ी हुई है. इसलिए यहां लैब शुरू होते ही जांच जल्द मिल जाएगी.
ये पढ़ें: SPECIAL: कोरोना ने बदला फैशन ट्रेंड, अब ड्रेस की मैचिंग के बन रहे मास्क
बता दें कि, जिले में अब तक 17197 सैंपलों की जांच की गई है. जिसमें से 368 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं. वहीं मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिले में कोरोना से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 97 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.